क्या आपके सोशल मीडिया प्रोफाइल को आधार से लिंक करेगी सरकार? लोकसभा में आया ये जवाब
Social Media Rules: इस खबर पर टेलीकॉम और IT मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोक सभा में जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्रोफाइल से आधार या कोई भी सरकार द्वारा id जोड़ने का कोई प्रस्ताव नहीं है.
सोशल मीडिया को Aadhaar और किसी सरकारी आईडी से लिंक करने की खबर काफी समय से आ रही है. लेकिन इसका जवाब मिल गया है. इस खबर पर टेलीकॉम और IT मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोक सभा में जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्रोफाइल से आधार या कोई भी सरकार द्वारा ID जोड़ने का कोई प्रस्ताव नहीं है. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की तरफ से सोशल मीडिया क्राइम से जुड़ा कोई स्पेसिफिक डेटा बेस नहीं रखा जाता है.
नहीं करना होगा Government ID से Link
सरकार ने साफ किया कि आईटी मंत्रालय की तरफ से ऐसा को प्रोपेजल नहीं है कि सोशल मीडिया अकाउंट्स को आधार या किसी सरकारी आईडी से लिंक करना हो. जिस रूल्स के साथ सोशल मीडिया अकाउंट्स चल रहे हैं वो चलते रहेंगे. इसके अलावा राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की तरफ से सोशल मीडिया क्राइम से जुड़ा कोई स्पेसिफिक डेटा बेस नहीं रखा जाता है.
Fake Profiels के कई मामले हुए दर्ज
हालांकि NCRB की तरफ से जारी किए गए डेटा में सामने आया है कि साल 2019, 2020 और 2021 के बीच में कई टोटल 85,149 और 123 फेक प्रोफाइल बनाने के मामले सामने आए थे. इसके अलावा सरकार का कहना है कि वो उनका उदेश्य है कि वो डिजिटल नागरिक के लिए ओपन, सेफ, विश्वसनीय और अकाउंटेबल इंटरनेट उपलब्घ कराता है.
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:59 PM IST