Twitter पर जुड़ेगा इंस्टा-टिकटॉक जैसा शानदार फीचर, स्क्रॉलिंग कर देख सकेंगे वीडियो और पिक्चर्स- जानें कैसे करेगा काम
Twitter Testing vertically-scrolling Explore tab: ट्विटर अपने प्लेटफॉर्म को अट्रैक्टिव बनाने जा रहा है. Twitter अपने प्लेटफार्म के लिए वर्टिकली स्क्रॉलिंग एक्सप्लोर टैब की टेस्टिंग कर रहा है, जो हूबहू टिकटॉक और इंस्टा जैसे दिखेगा.
Twitter Testing vertically-scrolling Explore tab: Twitter अपने प्लेटफॉर्म पर कई सारे इंट्रस्टिंग फीचर्स ऐड करता रहता है. ऐसे में चर्चा है कि ट्विटर (Twitter) अपने प्लेटफॉर्म के लिए वर्टिकली स्क्रॉलिंग एक्सप्लोर टैब (vertically-scrolling Explore tab) की टेस्टिंग कर रहा है. इस टैब को देख आप भी कहेंगे कि ये टिकटॉक (Tiktok) जैसा नजर आता है. कंपनी जब इल टैब को रोल आउट करेगी. तब ये हूबहू टिकटॉक और इंस्टाग्राम रील्स (Instagram Reels) की ही तरह वीडियो और फोटोज दिखाए.
Android और ios दोनों के लिए होगा रोल आउट
माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter ने बीते 8 दिसंबर को कुछ देशों में इस नए एक्सप्लोर टैब फीचर को रोलआउट किया है. फिलहाल ये फीचर कुछ ही लोगों के पास पहुंचा है. इस फीचर का इस्तेमाल iOS और एंड्रॉइड (Android) यूजर्स दोनों कर सकेंगे. बता दें इस टैब को दो पार्ट्स में डिवाइड किया गया है, पहला है ‘ट्रेंडिंग’ (Trending) और दूसरा ‘फॉर यू’ (For You).
*checks Explore tab*
— Twitter Support (@TwitterSupport) December 8, 2021
If it’s looking different, then you’re in our latest test: a new Explore experience to help you discover the best content that’s trending. Available in certain countries for some of you who use Twitter in English on Android and iOS. pic.twitter.com/PGQwMT8r8B
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
दरअसल ये फीचर अभी तक टेस्टिंग फेज़ में ही है तो अभी इस बात की कन्फर्मेशन नहीं है कि Twitter पर ये फीचर परमानेंटली आएगा या नहीं. वहीं अगर ये टेस्टिंग फर्स्ट स्टेज पर टेस्टिंग में के लिए अप्रूव हो जाती है, तो इसे तुरंत यूजर्स तक पहुंचा दिया जाएगा.
People use Twitter to discuss what’s happening in the world, which sometimes means sharing unsettling or sensitive content. We’re testing an option for some of you to add one-time warnings to photos and videos you Tweet out, to help those who might want the warning. pic.twitter.com/LCUA5QCoOV
— Twitter Safety (@TwitterSafety) December 7, 2021
फोटो-वीडियो के लिए वन-टाइम वार्निंग
ट्विटर ने यह भी घोषणा की है कि वह नई तस्वीरों और वीडियो के लिए नए वन-टाइम वार्निंग का विकल्प भी ला रहा है, जहां यूजर हिंसा, नग्नता या संवेदनशील लेबल के साथ अपने ही पोस्ट को फ़्लैग कर पाएंगे. यह फीचर पोस्ट पढ़ने या देखने वालों को यह सुनिश्चित करने में मददगार होगा कि आपके ट्वीट को देखना चाहते हैं या नहीं.
11:14 AM IST