Samsung S24 Ultra Vs iPhone 15 Pro Max: किसमें कितना है दम- क्या iPhone को टक्कर देती है सैमसंग की टाइटेनियम बॉडी?
Samsung-iPhone में एडवांस टेक्नोलॉजी से जुड़े फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस हैं. दोनों स्मार्टफोन्स में Titanium Body इस्तेमाल की गई है, जिससे फोन का डिजाइन-लुक काफी बदल गया. जानिए कौन-सा कितना है बेहतर.
Samsung S24 Ultra Vs iPhone 15 Pro Max: सैमसंग और आईफोन दोनों ही वर्ल्डवाइड अपने प्रोडक्ट्स के लिए काफी फेमस हैं. इनके सभी प्रोडक्ट्स की मार्केट में खूब चर्चा रहती है. चाहे बात लैपटॉप्स की हो या फिर iPad और Smartphones की. फैंस को दोनों ब्रांड्स पर काफी ट्रस्ट रहता है. लेकिन आज हम बात करेंगे कंपनी के अब तक के सबसे लेटेस्ट और महंगे स्मार्टफोन Samsung Galaxy S24 Ultra और iPhone 15 Pro Max के बारे में. ये दोनों ही फोन्स मार्केट में छाए हुए हैं. दोनों में एडवांस टेक्नोलॉजी से जुड़े फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस जोड़े गए हैं. बात करें, बॉडी की तो इस बार के दोनों स्मार्टफोन्स में Titanium Body इस्तेमाल की गई है, जिससे फोन का डिजाइन-लुक काफी बदल गया. आइए जानते हैं कौन-सा कितना है बेहतर.
Samsung S24 Ultra Vs iPhone 15 Pro Max डिजाइन
iPhone 15 Pro Max पहला फोन है खासतौर पर एप्पल का, जिसमें Titanium Body जोड़ी गई है. इसकी बॉडी साइज से कर्व्ड है. ओवरऑल लुक भी इसका काफी दमदार है. इसे कंपनी ने कई कलर ऑप्शन के साथ उतारा है. वहीं Samsung Galaxy S24 Ultra की डिजाइन की बात करें तो इसमें भी लगभग वहीं डिजाइन है, लेकिन इसकी बॉडी काफी फ्लेट है और ये iPhone 15 Pro Max के मुकाबले हाइट में काफी बड़ा है. हालांकि 15 से ये स्लिम है. S23 और S24 Ultra फोन्स में Notch नहीं दिया गया है, जबकि 15 Pro Max में नॉच दिया गया है, जोकि शेप बदलने वाले कटआउट की तरह आता है. इसमें यूजर कुछेक ऐप्स के अपडेट्स को बिना खोले देख सकता है.
Samsung S24 Ultra Vs iPhone 15 Pro Max कैमरा अपग्रेड्स
S23 और S24 Ultra में कैमरा एक जैसे ही हैं. इनमें चार कैमरा का सेटअप है, जिनमें शामिल है सेल्फी, अल्ट्रावाइड, वाइड और 3x टेलीफोटो कैमरा. दोनों में एक्सट्रीम डिस्टेंस शॉट के लिए टेलीफोटो कैमरा भी है. S24 Ultra में 5x ऑप्टिकल जूम के साथ 50 मेगापिक्सल का कैमरा है. वहीं, iPhone 15 ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है. 48MP मेन, 12MP अल्ट्रावाइड और 5x Optical Zoom के साथ 12MP टेलीफोटो कैमरा. वहीं फ्रंट इसमें है 12MP. तो दोनों S24 Ultra और iPhone 15 Pro Max में 5X ऑप्टीकल Zoom है. लेकिन S24 Ultra में हाइयर रेजोल्यूशन मिलता है.
Samsung Galaxy S24 Ultra Vs Apple iPhone 15 Pro Max की कीमत
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Samsung Galay S24 Ultra के टॉप वेरिएंट यानी 1TB स्टोरेज की कीमत है 159999 रुपये. वहीं iPhone 15 Pro Max के टॉप वेरिएंट की कीमत है 199900 रुपये.
Samsung Galaxy S24 Ultra Vs Apple iPhone 15 Pro Max प्रोसेसर
S24 में मिलता है Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर. वहीं iPhone 15 Pro Max में है A17 Bionic Chipset. दोनों ही फोन्स परफॉर्मेंस वाइज काफी तगड़े हैं. गेमिंग और बिंज वॉचिंग में ये कभी भी हीट नहीं करेंगे.
11:17 PM IST