नए रंग-रूप में आया Samsung Galaxy Z Flip 5, ₹14,000 कैशबैक के साथ इतना सस्ता खरीदें फोन
Samsung ने इंडिया में फाइनली Z Flip 5 का नया कलर वेरिएंट Z Flip 5 सक्सेसफुली लॉन्च कर दिया था. इस फोन पर फेस्टिव सीजन में 14,000 रुपये तक की छूट मिल सकेगीय
Samsung ने हाल ही में इंडियन मार्केट में Galaxy Z Flip 5 लॉन्च की थी. इसे कंपनी ने 4 कलर ऑप्शन- Mint, Graphite, Cream और Lavender में लॉन्च किया था. इसके बाद कंपनी ने फेस्टिव सीजन के दौरान इस फोन को एक और कलर ऑप्शन- Yellow में जारी कर दिया है. नया येलो कलर कस्टमर्स को सस्ते दाम में मिल सकता है. 4 कलर ऑप्शन के साथ एक और कलर जुड़ने के साथ ही कस्टमर्स के पास अब ज्यादा चॉइस हो गई हैं. फेस्टिव सीजन का ख्याल रखते हुए कंपनी ने Limited-Period के लिए अट्रेक्टिव ऑफर्स पेश किए हैं. आइए जानते हैं कितना सस्ता खरीद सकते हैं ये स्मार्टफोन.
इन ऑफर्स के साथ खरीदें सस्ता
Galaxy Z Flip 5 खरीदने पर कस्टमर्स को ₹7,000 का बैंक कैशबैक और ₹7,000 का अपग्रेड बोनस मिलेगा. यानी कस्टमर्स को कुल फायदा ₹14,000 का होगा. इसके अलावा, नए वेरिएंट को 30 महीने की Low-cost EMI पर खरीद सकते हैं, जिसके लिए केवल 3379 रुपये देने होंगे. लेकिन EMI ऑप्शन केवल Bajaj Finance या फिर HDFC पर मिलेंगे. जो कस्टमर्स EMI ऑप्शन पर नहीं जाना चाहते हैं वो डायरेक्टली ₹14,000 के अपग्रेड बोनस पर ₹14,000 की छूट पा सकते हैं.
कमाल की है Flex Win
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Galaxy Z Flip5 एक शानदार, स्टाइलिश और यूनीक फोल्डेबल डिवाइस है. फोन के आउटर डिस्प्ले का साइज 3.78 टाइम्स बड़ा है पहले वाल से. Galaxy Z Flip5 में दमदार कैमरा फीचर्स भी हैं. यूजर्स इसके Flex Cam के अलग-अलग एंगल्स में हैंड-फ्री फोटोज क्लिक कर सकते हैं. बता दें, जब आप किसी दोस्त की फोटो क्लिक करेंगे, तो Dual Preview की मदद से यूजर्स Flex Window में अपने आपको देख सकते हैं. इससे परफेक्ट शॉट के लिए मदद मिलेगी.
Galaxy Z Flip5 में पावरफुल कैमरा एक्सपीरियंस के लिए AI Solution को जोड़ा गया है. AI की मदद से काफी अच्छी फोटोज आती हैं. वहीं इसके Nightography feature की मदद से फोटोज और वीडियोज को एंबियंट लाइटनिंग कंडीशंस को ऑप्टीमाइज किया जा सकता है. इसमें IPX8 वॉटर रेसिस्टेंट का सपोर्ट है. वहीं फ्लेक्स और बैक कवर में Corning Gorilla Glass Victus लगा है.
स्टेरेज वेरिएंट्स और कीमत
अगर आप Galaxy Z Flip5 को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो उसके 8GB+256 GB वेरिएंट की कीमत है ₹99,999. वहीं इसके 8GB+512 GB वेरिएंट की कीमत है ₹109,999. कस्टमर्स इन्हें Samsung.com या फिर रीटेल आउटलेट्स से खरीद सकते हैं.
Samsung Galaxy Z Flip 5 स्पेसिफिकेशन
कैमरा फीचर्स की बात करें, तो सेल्फी के लिए इसमें 10MP का कैमरा दिया हुआ है. वहीं 12MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप है. Android 13 पर बेस्ड ये फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen प्रोसेसर और 3700mAh बैटरी से लैस है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:26 PM IST