50 MP कैमरा और दमदार प्रोसेसर के साथ Samsung Galaxy S23 FE हुआ लॉन्च, यहां देखिए प्राइस, फीचर्स सबकुछ
Samsung Galaxy S23 FE launch: सैमसंग ने आज अपनी प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज Galaxy S का लेटेस्ट फोन Galaxy S23 FE लॉन्च कर दिया है.
Samsung Galaxy S23 FE launch: इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने भारत में अपनी पॉपुलर Galaxy S सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन Galaxy S23 FE को लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती कीमत भारत में 49,999 रुपये है. इसे 3 अलग कलर ऑप्शन मिंट, ग्रेफाइट और पर्पल में लॉन्च किया गया है. सैमसंग ने बताया कि Galaxy S23 FE को अभी तक के सबसे एडवांस कैमरा अपग्रेट के साथ लॉन्च किया गया है, जिसमें 50MP (W) + 12MP (UW) + 8MP (OIS) का सेटअप मिलता है.
Samsung Galaxy S23 FE: स्टोरेज ऑप्शन
सैमसंग के Galaxy S23 FE को 8GB RAM के साथ 2 अलग स्टोरेज ऑप्शन 128 और 256 जीबी के साथ लॉन्च किया गया है. इसमें कस्टमर्स को तीन अलग कलर ऑप्शन मिंट, ग्रेफाइट और पर्पल मिलती है.
Meet the new #GalaxyS23FE. Get set for your epic adventure.
— Samsung India (@SamsungIndia) October 4, 2023
Learn more at https://t.co/UGLEofIDy3. #EpicStartsHere #Samsung pic.twitter.com/67ESwIk8zH
7 अक्टूबर से शुरू होगी डिलिवरी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Samsung ने बताया कि Galaxy S23 FE को 5 अक्टूबर, 2023 को Samsung.com और Amazon.in पर लॉन्च किया जाएगा. इसके लिए कस्टमर्स को 7 अक्टूबर से डिलिवरी मिलनी शुरू होगी.
Samsung Galaxy S23 FE: क्या है कीमत
सैमसंग ने बताया कि Galaxy S23 FE के 8GB +128GB की कीमत 49,999 रुपये है और 8GB+256GB की कीमत 54,999 रुपये है. कस्टमर्स को इसमें 10,000 रुपये के बेनिफिट्स मिलेंगे. जिसमें बैंक कैशबैक, अपग्रेड बोनस आदि शामिल है. कस्टमर्स सहूलियत के हिसाब से Samsung Galaxy S23 FE की खरीद पर 24 महीने की नो कॉस्ट EMI भी चुन सकते हैं
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:43 PM IST