त्योहारों में आधे हुए Galaxy S23, Galaxy S23 FE के दाम, S, M और F सीरीज में मिल रहा है स्पेशल ऑफर
Samasung S, F,M Series Discount: सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज गैलेक्सी S, M और F पर फेस्टिव सीजन के मौके पर बंपर डिस्काउंट का ऐलान किया है. जानिए कितनी मिलेगी छूट.
Samasung S, F,M Series Discount: त्योहारों के मौके पर कई टेक कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन के दाम को आधा कर दिया है. इसी कड़ी में अब सैमसंग ने अपने चुनिंदा फ्लैगशिप गैलेक्सी S, M और F सीरीज़ के स्मार्टफ़ोन पर बंपर छूट की घोषणा कर दी है. सैमसंग अपने यूजर्स को गैलेक्सी स्मार्टफोन को उनके लॉन्च के बाद से अब तक की सबसे अच्छी कीमतों पर खरीदने का मौका देगा. Galaxy S23 FE और Galaxy S23 की कीमत आधी हो गई है. इसके अलावा S23 Ultra पर 40 हजार रुपए की छूट मिल रही है.
Samasung S, F,M Series Discount: 27,999 रुपए में उपलब्ध होगा Galaxy S23 FE
Galaxy S23 FE, जिसकी मूल कीमत 54999 रुपये थी, अब केवल 27999 रुपये में उपलब्ध होगा. इसी तरह, Galaxy S23, जिसकी मूल कीमत 74999 रुपये से शुरू होती थी, अब केवल 37999 रुपये में उसे खरीद सकते हैं. काउंटरपॉइंट रिसर्च के अनुसार, Galaxy S23 FE भारत में 30000 रुपये से ऊपर का नंबर एक बिकने वाला एंड्रॉइड स्मार्टफोन है. Galaxy S23 Ultra, जिसकी मूल कीमत 109999 रुपये थी, फेस्टिव सीजन पर आप केवल 69999 रुपये में खरीद सकते हैं.
Galaxy S24 Ultra में 20 हजार रुपए तक मिलेगा डिस्काउंट
Galaxy S24 Ultra, जिसकी मूल कीमत 129999 रुपये से शुरू होती है, अब केवल 109999 रुपये में उपलब्ध होगा. इसी तरह, Galaxy S24+ और Galaxy S24, जिनकी मूल कीमत क्रमशः 99999 रुपये और 74999 रुपये है, अब केवल 64999 रुपये और 59999 रुपये में उपलब्ध होंगे. Galaxy S23FE, Galaxy S23, Galaxy S23 Ultra, Galaxy S24+ और Galaxy M35 5G पर ऑफर 26 सितंबर, 2024 से शुरू होंगे.
TRENDING NOW
Galaxy M35 5G, जिसकी मूल कीमत 19,999 रुपये थी, अब केवल 13999 रुपये में उपलब्ध होगा. वहीं, हाल ही में लॉन्च किए गए Galaxy M05 और Galaxy F05 6499 रुपये में उपलब्ध होंगे. Galaxy S24 Ultra, Galaxy S24, Galaxy M05 और Galaxy F05 पर ऑफर पहले से ही उपलब्ध हैं.
04:24 PM IST