Round Edges, Sleek डिस्प्ले के साथ आएगा Samsung Galaxy S25 Ultra, स्पेसिफिकेशंस आए सामने
Samsung Galaxy S25 Ultra Specifications Leak: S24 सीरीज अब तक की कंपनी की सबसे पॉपुलर सीरीज है, जिसका क्रेज लोगों के बीच अभी तक बना हुआ है. वहीं इस बीच अब S25 Ultra की खबरें आनी शुरू हो गई हैं. जानिए लॉन्च से पहले लीक स्पेसिफिकेशंस.
Samsung Galaxy S Series यूजर्स की सबसे मनपसंदीदा सीरीज में से एक है. यूजर्स हर साल इसका बेसब्री से इंतजार करते हैं. नई सीरीज को कंपनी अगले साल 2025 में लॉन्च करेगी. लॉन्च से पहले ही S Series से जुड़े लीक्स आने शुरू हो गए हैं. फिलहाल जो लीक्स आ रहे हैं वो CAD Renders पर बेस्ड हैं. लेटेस्ट रेंडर्स बताते हैं कि अपकमिंग Galaxy S24 Ultra को नया डिजाइन दिया जाएगा. स्क्रीन के Edges Round होंगे, साइड्स फ्लेट होंगी. आइए जानते हैं अपकमिंग Samsung Galaxy S25 Ultra के लीक स्पेसिफिकेशंस के बारे में.
S24 को AI फीचर्स के साथ किया था लॉन्च
साल 2024 की शुरुआत होते ही सैमसंग ने अपने यूजर्स को तगड़ा सरप्राइज दिया था. कंपनी ने Galaxy S24 Series लॉन्च तो की ही, साथ ही उसमें Artificial Intelligence पर बेस्ड फीचर्स जोड़े. साथ ही फोन्स का लुक-डिजाइन भी पूरी तरह से बदल डाला.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
S24 सीरीज अब तक की कंपनी की सबसे पॉपुलर सीरीज है, जिसका क्रेज लोगों के बीच अभी तक बना हुआ है. वहीं इस बीच अब S25 Ultra की खबरें आनी शुरू हो गई हैं. कंपनी अगले साल S24 Ultra में नए डिजाइन और फीचर्स जोड़ फैंस को सरप्राइज कर सकती है. आइए जानते हैं क्या होगा नया.
लेटेस्ट लीक्स के मुताबिक, S25 5G Series में कंपनी आने वाला पहला One UI 7 टेस्ट के लिए Samsung OTA के सर्वर के लिए अपलोडर किया है. S24 Series के सभी मॉडल्स को कंपनी Artificial Intelligence के साथ पेश कर सकती है.
Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर से होगा लैस
Samsung ने फिलहाल S25 Ultra को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. लेकिन लीक्स में पता लगा है कि सैमसंग अपकमिंग सीरीज को Exynos 2500 प्रोसेसर के साथ पेश कर सकती है. लेकिन टॉप मॉडल में कंपनी Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर जोड़ सकती है. Galaxy S25 5G सीरीज के लॉन्च होने की संभावना साल के अंत तक की है.
07:05 PM IST