WWDC 2023 से पहले Apple ने जारी किया नया अपडेट, जानिए किन दमदार फीचर्स से लैस है iOS 16.6 सॉफ्टवेयर
एपल का हर साल होने वाला WWDC इवेंट इस साल 5 जून को होने जा रहा है. 2023 इवेंट से पहले ही कंपनी ने अपने डेवलपर्स के नया सॉफ्टवेयर लॉन्च कर दिया हैं.
SOURCE(ANI)
SOURCE(ANI)
iOS 16.6, iOS 16.6 Update: WWDC 2023 इवेंट से पहले ही एप्पल ने अपने यूजर्स को सरप्राइज कर दिया है. कंपनी ने यूजर्स के लिए iOS 16.6 और iPad OS 16.6 beta सॉफ्टवेयर रिलीज कर दिया है. हालांकि इसे इवेंट के दौरान ही लॉन्च किया जा सकता था. लेकिन कंपनी ने इवेंट से पहले ही यूजर्स के लिए इसे रोलआउट कर दिया है. इस लेटेस्ट अपडेट में यूजर्स के बड़े ही काम के फीचर्स दिए गए हैं. आइए जानते हैं इस सॉफ्टवेयर में क्या-क्या मिलेगा खास.
कैसे और कहां से अपडेट करें नया सॉफ्टवेयर
कंपनी का यह नया iOS 16.6 और iPad OS 16.6 beta सॉफ्टवेयर बीटा प्रोग्राम के तहत पहले से रजिस्टर्ड डेवलपर्स के लिए है. यूजर्स एप्पल डेवलपर सेंटर पर विजीट कर सकते हैं और इस सॉफ्टवेयर को अपडेट कर सकते हैं. (Apple's annual Worldwide Developers Conference) हालांकि नए सॉफ्टवेयर को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन इससे पहले एप्पल ने यूजर्स के लिए iOS 16.5 और iPadOS 16.5 अपडेट रिलीज कर दिया था.
इन यूजर्स के लिए आया था iOS 16.5 अपडेट
एप्पल ने यह सॉफ्टवेयर iOS 16.5 अपने सभी यूजर्स के लिए लॉन्च किया था. इसके अलावा कंपनी ने अपने एप्पल न्यूज ऐप में नया अपडेट जोड़ा था. इस अपडेट के जरिए यूजर्स अपनी पसंद की टीम को चुन सकते हैं और उन्हें फॉलो भी कर सकते हैं. (Apple upcoming Software) इतना ही नही यूजर्स इस अपडेट की मदद से पेज पर जाकर खेल से जुड़ी हर जानकारी पा सकते हैं. इसके साथ-साथ कंपनी ने प्राइड सेलिब्रेशन वॉलपेपर को भी जोड़ा है. यह वॉलपेपर खासकर LGBT कम्युनिटी को बढ़ावा देने के लिए लाया गया है.
ऐसे कर सकते है डाउनलोड
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
. सबसे पहले आप बीटा प्रोग्राम के सेटिंग पर जाए
. सामान्य बटन पर क्लिक करें
. सॉफ़्टवेयर अपडेट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.
जल्द हो सकता है iOS 16.7 लॉन्च
बता दें, इस बार Apple का मचअवेटेड WWDC 2023 इवेंट 5 जून से लेकर 9 जून तक चलेगा. (WWDC 2023 Event Date) ऐसे में यूजर्स यह उम्मीद लगा रहे हैं कि कंपनी iOS 16.7 को लॉन्च कर सकती है. हालांकि अभी तक एपल ने iOS 16.5, iOS 16.6 और iPad OS 16.6 beta अपडेट को रिवील किया है और अब iOS 16.7 की बारी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें.
01:19 PM IST