कैसी होगी Apple की नई Pencil? Magnetic Tips से लेकर ये मिलेंगे फीचर्स
Apple Pencil 3 Top Features: इस नई पेंसिल में इंटरजेंबल मैग्नेटिक टिप्स होंगी. टिप्स कई क्रिएटिव चीज़ों को पूरा करेंगी, जैसे कि आप इससे ड्रॉइंग, टेक्नीकली ड्रॉइंग और डिजिटल पेंटिंग कर सकते हैं.
Apple Pencil 3 Top Features: Apple के iPhones की पहले से ही इंडियन मार्केट में काफी अच्छी हाइप है. लेकिन क्या आप जानते हैं कंपनी के बाकि प्रोडक्ट्स भी उतने ही दमदार हैं, जितने की iPhones. चाहें बात फिर iPad की हो या फिर MacBook की. स्मार्टवॉच की हो या फिर Pencil की. इन सभी प्रोडक्ट्स की खासियत अलग-अलग है. यहां हम बात कर रहे हैं अपकमिंग डिवाइस Pencil 3 की. ऐसी चर्चा है कि कंपनी जल्द ही एक नया iPad, iPad Air और Pencil 3 लॉन्च कर सकती है. लेकिन लॉन्च से पहले ही इन गैजेट्स के स्पेसिफिकेशंस लीक हो गए हैं. आइए जानते हैं क्या है खास.
Apple Pencil 3 क्यों है इतनी खास?
ऐसी चर्चा है कि कंपनी नए iPad या थर्ड जेनरेशन की पेंसिल लॉन्च कर सकती है. इस नई पेंसिल में इंटरजेंबल मैग्नेटिक टिप्स होंगी. टिप्स कई क्रिएटिव चीज़ों को पूरा करेंगी, जैसे कि आप इससे ड्रॉइंग, टेक्नीकली ड्रॉइंग और डिजिटल पेंटिंग कर सकते हैं. बता दें, अगर एप्पल इस नई पेंसिल को लॉन्च करता है तो ये उन लोगों के लिए एक बढ़िया ऑप्शन होगा, जो कई क्रिएटिव चीज़ को पूरा करने के लिए एक स्टाइलस ढूंढ़ रहे हैं.
Pencil 3 डिजाइन और कलर ऑप्शंस
ऐसी चर्चा है कि इस पेंसल को कंपनी दो कलर ऑप्शन- व्हाइट और ब्लैक में लॉन्च कर सकती है. साल 2021 की एक लीक में खुलासा हुआ था कि थर्ड जेनरेशन Apple Pencil थोड़ी छोटी, राउंडेड फिनिश और ग्लासी डिजाइन के साथ आएगी, जिसकी टिप थोड़ी बड़ी हो सकती है. बड़ी टिप से साफ जाहिर है कि इसमें Magnetic Tips होंगी.
किन प्रोडक्ट्स की होगी एंट्री?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Apple के नए iPad मिनी में A16 बायोनिक चिप हो सकती है, जो इसकी वर्तमान A15 Bionic Chip की तुलना में एक माइक्रो, लेकिन महत्वपूर्ण वृद्धि होगी. यह अपडेट 'जेली स्क्रॉलिंग' समस्या को हल करने में मदद कर सकता है, जो वर्तमान iPad मिनी के कुछ यूजर्स को परेशान कर रहा है.
Apple iPad Air में M2 चिप हो सकती है, जो इसकी वर्तमान M1 चिप की तुलना में एक महत्वपूर्ण प्रदर्शन और दक्षता में सुधार लाएगी. यह iPad Air को अधिक शक्तिशाली और कुशल बना देगा, जिससे यह अधिक मांग वाले कार्यों को आसानी से संभाल सकेगा. बता दें, एंट्री लेवल आईपैड वर्जन को पिछले साल ही रिफ्रेश किया गया था. उसको फिर अपग्रेड किया जा सकता है. 10वीं पीढ़ी के आईपैड में स्लिम बेजल्स, नए कलर ऑप्शन और टच आईडी साइड बटन और स्टाइलिश डिजाइन में पेश किया गया था. 11वीं पीढ़ी के मॉडल के बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है, लेकिन अटकलें है कि इसमें A16 चिप होगी.
हाल ही में iPhone 15 Series हुई लॉन्च
Apple ने 12 सितंबर को iPhoe 15 Series लॉन्च की थी. इस सीरीज में 4 नए मॉडल- iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल हैं. इन सभी मॉडल्स में इस बार 2,000 तक की Nits Brightness, Titanium डिस्प्ले, Dynamic Island जोड़ा गया है. साथ ही प्रो मॉडल्स में Action Buttons को ऐड किया गया है. इनकी शुरुआती कीमत ₹79,999 से शुरु होकर ₹1,59,900 तक है.
न
06:47 PM IST