बड़ी डिस्प्ले के साथ आएगा Apple iPad Pro, पावरफुल प्रोसेसर के साथ मिलेंगे कई धांसु फीचर्स- जानें सबकुछ
Apple iPad pro 2023: एप्पल इस टैबलेट को अगले साल लॉन्च कर सकती है. इसकी कीमत प्रीमियम रेंज में होने की संभावना है, जिसे कई कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध कराया जा सकता है. जानें खासियत.
Apple iPad pro 2023: अमेरिकन कंपनी एप्पल अपने गैजेट्स को लेकर खूब चर्चाओं में रहता है. जहां किसी भी गैजेट्स को लेकर लीक्स आईं, तो फैंस उस प्रोडक्ट के आने का वेट करते हैं. बता दें, एप्पल ने बीते साल M2 प्रोसेसर के साथ iPad Pro को ग्लोबली लॉन्च किया था. अब कंपनी इन दिनों नए आईपैड प्रो पर काम कर रही है. इस ही बीच अपकमिंग टैबलेट से जुड़ी कई रिपोर्ट्स सामने आई, जिससे इसके फीचर्स का पता चला. अब टिप्सटर ने आईपैड प्रो के डिस्प्ले और प्रोसेसर के बारे में कुछ डीटेल्स शेयर की हैं.
मिलेगी 14.1 इंच की बड़ी स्क्रीन
- अपकमिंग आईपैड प्रो में मिल सकती है 14.1 इंच की बड़ी डिस्प्ले
- इसका रिफ्रेश रेट 60Hz होगा
- पावर देने के लिए इसमें M3 Pro चिपसेट दी जा सकती है
- अपकमिंग iPadOS 17 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा ये टैब
जानकारी के अनुसार, एप्पल इस टैबलेट को अगले साल लॉन्च कर सकती है. इसकी कीमत प्रीमियम रेंज में होने की संभावना है, जिसे कई कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध कराया जा सकता है. हालांकि एप्पल ने अभी तक इस अपकमिंग डिवाइस की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन अगले साल इसे लॉन्च कर सकता है.
इन फीचर्स से लैस होगा Apple iPad Pro
Apple iPad Pro में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली बैटरी और रियर में सिंगल कैमरा दिया जा सकता है. हालांकि अभी लेंस की जानकारी सामने नहीं आई है. इसके अलावा इसमें Wifi, Bluetooth, GPS, Lightning Port जैसे फीचर्स मिलेंगे.
iPad Pro (2022) में क्या है खास
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एप्पल के पोर्टफोलियो में इस समय 11 इंच और 12.9 इंच के आईपैड प्रो मौजूद हैं. इनकी कीमत लगभग 81,900 रुपए और 1,12,900 रुपए रखी गई है. इस टैबलेट को ऑफिशियल वेबसाइट, स्टोर और अमेजन व फ्लिपकार्ट जैसे शॉपिंग प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है.
अब इस टैब के फीचर पर नजर डालें, तो यह Liquid Retina डिस्प्ले के साथ आता है. इसका रेजलूशन 1,688×2,388 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है. इसको ProMotion का साथ भी मिला है. इसके अलावा, टैबलेट में M2 प्रोसेसर के साथ-साथ ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस और चार्जिंग पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी स्पेक्स दिए गए हैं. कंपनी ने आईपैड प्रो के अलावा MacBook Pro को भी लॉन्च किया था. इस लैपटॉप में 14 इंच की स्क्रीन मिलती है. इसके अलावा, लैपटॉप में M2 Pro प्रोसेसर दिया गया है. वहीं, इस मैकबुक प्रो की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी गई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:03 PM IST