Samsung Galaxy F04 स्मार्टफोन को फर्स्ट सेल में सस्ते में खरीदने का शानदार मौका! पाएं बैंक और कैशबैक ऑफर्स
Samsung Galaxy F04 smartphone first sale: सैमसंग गैलेक्सी एफ04 5,000mAh बैटरी, 128GB स्टोरेज जैसे फीचर्स के साथ आता है. यह 2021 में लॉन्च हुए Galaxy F02s का अपग्रेड मॉडल होगा. पहली सेल में पाएं बैंक और कैशबैक ऑफर्स.
Samsung Galaxy F04: सैमसंग के सस्ते स्मार्टफोन (Cheapest Smartphone) की आज पहली सेल है. कंपनी आज इसे भारत में पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराएगी. इस बजट स्मार्टफोन को कंपनी ने बीते हफ्ते भारतीय बाजार में पेश किया गया था. सैमसंग गैलेक्सी एफ04 5,000mAh बैटरी, 128GB स्टोरेज जैसे फीचर्स के साथ आता है. यह 2021 में लॉन्च हुए Galaxy F02s का अपग्रेड मॉडल होगा. सैमसंग ने इस फोन को खास तौर पर एंट्री लेवल यूजर्स के लिए लॉन्च किया है. इस फोन का मुकाबला Poco C50, Realme C25, Redmi 12 जैसे फोन से होगा आइए, जानते हैं सैमसंग के इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन की पहली सेल और मिलने वाले ऑफर्स के बारे में.
कीमत और ऑफर्स
Samsung Galaxy F04 की पहली सेल आज यानी 12 जनवरी को दिन के 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और Samsung के ऑनलाइन स्टोर पर आयोजित की जाएगी. इस स्मार्टफोन को एक ही स्टोरेज वेरिएंट 4GB RAM + 128GB में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 8,499 रुपये है. पहली सेल में सैमसंग के इस फोन को 1,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है. कंपनी ICICI Bank के कार्ड से इस फोन को खरीदने पर यह ऑफर दे रही है. सैमसंग का यह फोन दो कलर ऑप्शन- Jade Purple और Opal Green में आता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
Samsung Galaxy F04 फीचर्स
सैमसंग के इस फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.5 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है. फोन के डिस्प्ले में वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है. Galaxy F04 के डिस्प्ले का रेजलूशन 720 x 1600 पिक्सल है और यह स्टैंडर्ड 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. सैमसंग का यह स्मार्टफोन MediaTek Helio P35 बजट प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 4GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है, जिसे माइक्रोएडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड कर सकते हैं.
Samsung Galaxy F04 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है. फोन में चार्जिंग के लिए 15W का फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है. इस फोन में डुअल SIM कार्ड का सपोर्ट मिलता है और यह 4G VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth, USB Type C, 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है. यह स्मार्टफोन Android 12 Go hर काम करता है. Galaxy F04 के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें 13MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ 2MP का डेप्थ कैमरा मिलता है. फोन में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
10:18 AM IST