इंतजार खत्म! स्टाइलिश और पावरफुल फीचर्स वाला Nothing Phone 2 इस दिन देगा सरप्राइज, लॉन्च डेट कंफर्म
Nothing Phone 2 Launch Date in India confirmed: लीक्स के मुताबिक, इस फोन में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर यूज किया जा सकता है. इसके अलावा फोन में HD Display और दमदार बैटरी मिल सकती है. जानिए सबकुछ.
Nothing Phone 2 Launch Date in India confirmed: नथिंग फोन 2 को लेकर काफ चर्चाएं हैं. पिछले कुछ दिनों से इसको लेकर लीक्स सामने आई हैं. अब आखिरकार कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है. इस डिवाइस को कंपनी ग्लोबली 11 जुलाई को पेश करेगी. Nothing Phone 2 को कंपनी ग्लोबल मार्केट में Nothing Phone 1 के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर उतारेगी. लीक्स के मुताबिक, इस फोन में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर यूज किया जा सकता है. इसके अलावा फोन में HD Display और दमदार बैटरी मिल सकती है. आइए जानते हैं किन फीचर्स से लैस होगा Nothing Phone 2.
किस दिन लॉन्च होगा Nothing Phone 2 (Nothing Phone 2 Launch Date and Timing)
Nothing ने बताया कि वो Phone 2 को मार्केट में 11 जुलाई को रात 8:30 बजे लॉन्च करेगा. इसके लॉन्चिंग इवेंट को ग्राहक कंपनी की ऑफिशियल साइट या फिर यूट्यूब चैनल पर LIVE देख सकते हैं. इसके अलावा, सोशल मीडिया हैंडल पर भी इवेंट की स्ट्रीमिंग की जाएगी.
Come to the bright side.
— Nothing (@nothing) June 13, 2023
Meet Phone (2) on 11 July, 16:00 BST.
Join us for the official launch on https://t.co/pLWW07l8G7 pic.twitter.com/WoSw0gLJOx
मेड इन इंडिया होगा Nothing Phone 2 (Made in India Smartphone)
Nothing India के VP और GM Manu Sharma ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि नथिंग फोन 2 की मैन्युफैक्चरिंग तमिलनाडु स्थित BYD फैक्टरी में की जाएगी. ये कंपनी का पहला फोन नहीं है, जिसका निर्माण देश में होगा. इससे पहले नथिंग फोन 1 की मैन्युफैक्चरिंग देश में की गई थी.
किन फीचर्स से लैस होगा Nothing Phone 2?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
लीक्स के मुताबिक, स्मूथ फंक्शनिंग के लिए फोन में Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर यूज किया जा सकता है. साथ ही इसमें 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है. डिवाइस में 6.7 इंच की डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है, जिससे बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा. साथ ही फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के लिए इसमें 33W दिया जाएगा, जिसमें 4,700mAh बैटरी मिलने की संभावना है. वहीं ये Android 13 पर रन करेगा.
Nothing Phone 2 की संभावित कीमत (Nothing Phone Expected Price)
नथिंग फोन 2 को भारत में लगभग 40,000 रुपए की कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है. इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट के जरिए होगी. इस 5जी फोन का टीजर पहले से ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. इसी मूल्य सीमा में, फोन (2) OnePlus 11R और Pixel 7a जैसे स्मार्टफोन्स के साथ कॉन्पिटीशन करेगा. बता दें, नथिंग फोन (1) को इंडिया में 32,999 रुपए की कीमत पर उपलब्ध किया गया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:03 PM IST