10 गुना ज्यादा रफ्तार से चलने वाले Nothing Phone 2(a)+ में काफी कुछ नया मिला, नोटिस किया क्या?
Nothing Phone 2(a) Plus में 10 गुना ज्यादा रफ्तार से चलते वाली बैटरी जोड़ी गई है. साथ ही नया चिपसेट, कैमरा अपग्रेड्स है. जानिए कीमत, फीचर्स से लेकर सबकुछ.
Nothing ने लॉन्च किया Phone 2(a) Plus स्मार्टफोन. ये Phone 2(a) का अपग्रेडेड वर्जन है. इसमें कई एडवांस फीचर्स जोड़े गए हैं, साथ ही तगड़े स्पेसिफिकेशंस जोड़े गए हैं. इसमें MediaTek Dimensity 7350 Pro 5G प्रोसेसर, Nothing OS 2.6 अपडेट, 50MP सेल्फी कैमरा है. Phone 2(a) में भी बैटरी 5000mAh थी, लेकिन वो केवल 22 घंटे तक का प्लेबैक देती थी. लेकिन प्लस मॉडल में यूजर्स को मिलेगा 29 घंटे का प्लेटाइम. इतना ही नहीं ये 2(a) से 10 गुना ज्यादा फास्ट चलता है. आइए जानते हैं Phone 2(a) से कितना बेहतर है Phone 2(a) Plus.
Nothing Phone 2(a) Plus Vs Nothing Phone 2(a)
Specification | First Device | Second Device |
---|---|---|
Processor | 8-core, 4 nm, Gen 2, MediaTek Dimensity 7200 Pro 5G | MediaTek Dimensity 7350 Pro 5G (Exclusive to Nothing) |
Operating System | Nothing OS 2.5, Powered by Android 14 | Nothing OS 2.6, Powered by Android 14 |
Front Camera | 32 MP | 50 MP (56% improvement vs Phone (2a)) |
Rear Cameras | Dual 50 MP (Main and Ultra-wide) | Triple 50 MP (Main + Ultra-wide + Front) |
Display | 120 Hz, 10-bit Flexible AMOLED, 1300 nits peak brightness | 6.7" Flexible AMOLED, 120 Hz adaptive refresh rate, 1300 nits peak brightness, Over 1 billion colours |
Glyph Interface | 15 Innovative Functions | 15 Innovative Functions |
CPU Speed | Not specified | Up to 3.0 GHz (10% faster than Phone (2a)) |
Design | Designed in London | Designed in London |
Battery | 5000 mAh, Up to 29 hours video playback* | 5000 mAh, Up to 22 hours of YouTube |
RAM | 20 GB (12 GB + 8 GB RAM Booster) | 20 GB (12 GB + 8 GB RAM Booster) |
Nothing Phone 2(a) Plus की कीमत
Nothing Phone 2(a) plus को कंपनी ने मार्केट में दो वेरिएंट्स के साथ लॉन्च किया है. पहला 8GB RAM, 256GB स्टोरेज वेरिएंट, जिसकी कीमत है 29,999 रुपये. वहीं, 12GB 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है 31,999 रुपये.
Nothing Phone 2(a) Plus पर कितना मिल रहा है ऑफर
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
ऑफर की बात करें, तो फोन पर 2000 रुपये का ऑफ दिया जा रहा है. यानी ऑफ के बाद आप इस फोन को 27,999 या 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं. कलर ऑप्शंस की बात करें तो इस फोन में ब्लैक और ग्रे कलर ऑप्शन पेश किए गए हैं. फोन की सेल 7 अगस्त से दोपहर 12 बजे Flipkart पर शुरू होगी.
Nothing Phone 2(a) plus के स्पेसिफिकेशंस
- 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले
- MediaTek Dimensity 7350 प्रोसेसर
- 12GB RAM, 8GB RAM
- 50MP का प्राइमरी कैमरा
- 50MP सेल्फी कैमरा
- 5000mAh बैटरी
- 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
डिस्प्ले और प्रोसेसर
Nothing Phone 2(a) फोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है. इसके अलावा, MediaTek Dimensity 7350 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12GB RAM व 8GB RAM बूस्टर सुविधा मिलेगी. इस तरह फोन में 20GB RAM सपोर्ट मिलता है.
कैमरा और बैटरी
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. वहीं, दूसरा कैमरा 50MP का है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा मौजूद होगा. फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है.
06:41 PM IST