Nothing Phone 2(a) Plus के लॉन्च से ठीक पहले लीक हो गया Price! जानें कितनी कीमत में उतारने वाली है कंपनी
Nothing लॉन्च करने जा रही है Phone 2(a) का अपग्रेडड वर्जन Nothing Phone 2(a) Plus. लॉन्च से पहले ही कीमत के साथ स्पेसिफिकेशंस लीक हो गए हैं. जानिए कितनी है कीमत और क्या है खासियत.
Nothing Phone 2(a) Plus Price Leak: नथिंग ने इस साल मार्च में अपना प्रीमियम स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतारा. इसका नाम Nothing Phone 2(a) था. इसे यूजर्स की तरफ से काफी प्यार मिला. कंपनी ने इसे दो कलर वेरिएंट में लॉन्च करने के बाद 2 और कलर में उतारा था. अब कंपनी Nothing Phone 2(a) के अपग्रेडेड वर्जन Nothing Phone 2(a) Plus को लॉन्च करने जा रही है. इसे नथिंग 31 जुलाई को लॉन्च करेगी. लॉन्च से पहले ही इसकी कीमत, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स सामने आ गए हैं. आइए जानते हैं.
कितनी कीमत में लॉन्च होगी Nothing Phone 2(a)
Nothing Phone 2a Plus को कंपनी 30,000 रुपये में लॉन्च कर सकती है. जहां Nothing Phone 2a की शुरुआती कीमत है 23,999. वहीं नथिंग के सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन Nothing Phone 2 को 44,999 रुपये में अनाउंस किया गया था. Plus वर्जन Phone 2a से बेहतरीन साबित हो सकता है. लेकिन नथिंग के ओरिजिनल प्रीमियम Phone सीरीज को टक्कर नहीं दे पाएगा. नए मॉडल की कीमत की बात करें तो इसे कंपनी 30,000 रुपये में उतार सकती है. अब देखना ये होगा कि कंपनी का नया फोन कैसा होगा और कस्टमर्स इसे खरीदते हैं या नहीं.
कंपनी के Co-Founder Akis Evangelidis ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर बताया कि Phone (2a) Plus से हम उन यूजर्स की डिमांड पूरी करने जा रहे हैं, जिन्हें Phone 2(a) से ज्यादा पावरफुल प्रोसेसर चाहिए. फाइनली हम एक नए वेरिएंट और इन अपग्रेड्स के साथ आ रहे हैं.
Nothing Phone 2a Plus के लीक स्पेसिफिकेशंस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Nothing पहले ही कन्फर्म कर चुकी है कि वो Phone 2a Plus में MediaTek Dimensity 7350 Pro 5G प्रोसेसर जोड़ने वाली है. ये फोन इस चिपसेट के साथ लॉन्च होने वाला कंपनी का पहला फोन होगा. कंपनी क्लेम करती है कि Phone 2(a) के मुकाबले इस फोन में 10 फीसदी तेजी से परफॉर्म करने वाला CPU जोड़ा जाएगा.
- 6.7-inch AMOLED स्क्रीन, 120Hz रिफ्रेश रेट
- 5,000mAh, 50W फास्टर चार्जिंग स्पीड
- 50MP सेल्फी कैमरा
- MediaTek Dimensity 7350 Pro 5G प्रोसेसर
- 12GB RAM, 8GB RAM Booster टेक्नोलॉजी
- फ्रंट-बैक कैमरा से कर सकेंगे 4K वीडियो रिकॉर्ड
- HDR इमेज और HDR10+ प्लेबैक का मिलेगा सपोर्ट
Nothing Phone 2(a) की कीमत और उपलब्धता
अगर आप Nothing Phone (2a) को खरीदना चाहते हैं तो वो भी खरीद सकते हैं. परफॉर्मेंस के लिहाज से वो भी काफी दमदार स्मार्टफोन है. ये ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर 2 स्टोरेज वेरिएंट 128GB स्टोरेज, कीमत- ₹23,999 और 256GB स्टोरेज, कीमत- ₹27,999 में उपलब्ध है. Phone (2a) एक मिड रेंज स्मार्टफोन है, लेकिन इसकी दमदार परफॉर्मेंस और फीचर्स इसे काफी खास बनाते हैं.
05:46 PM IST