Nokia ने किया 10,000 रुपए का स्मार्टफोन लॉन्च, एक बार चार्ज करें तो चलेगा तीन दिन, जानें फीचर्स
Nokia C31: Nokia ने किया है 10,000 से कम कीमत वाला स्मार्टफोन लॉन्च. कंपनी ने बताया है कि फोन को एक बार फुल चार्ज करने के बाद आप उसे तीन दिन तक चला सकते हैं. आइए जानते हैं Nokia C31 की कीमत और फीचर्स.
Nokia C31
Nokia C31
Nokia C31: Nokia के फोन अपनी बैटरी और डिजाइन के लिए सालों से काफी फेमस हैं. ऐसी ही तगड़ी बैटरी के साथ Nokia ने भारत में एक स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस फोन का नाम है Nokia C31, और ये एक बजट फोन है. ये फोन 5050 mAh की बैटरी के साथ आता है. फोन में 6.7 इंच का बड़ा डिस्प्ले, और 13MP का कैमरा है. C-Series के इस फोन का डिज़ाइन अभी से सुर्खियां बिटोर रहा हैं.
Nokia C31 की स्पेसिफिकेशन्स
Nokia C31 में 1200*720 पिक्सल रिजॉल्यूशन, सेल्फी कैमरा के लिए वॉटरड्रॉप नॉच कटआउट (Waterdrop Notch Cutout) और स्टैंडर्ड 60Hz रिफ्रेश रेट (Refresh Rate), 20:9 आस्पेक्ट रेशियो (Aspect Ratio) के साथ-साथ 6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले है. फोन 4GB RAM और 64 GB ऑनबोर्ड स्टोरेज सपोर्ट के साथ आता है. एक्सटर्नल माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह स्मार्टफोन Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) पर बूट होगा.
कैसा है Nokia C31 का कैमरा?
Nokia C 31में ट्रिपल कैमरा सेटअप (Triple Camera Setup) मिलता है. इसमें 13MP का प्राइमरी कैमरा, 2 MP का डेप्थ और 2 MP का माइक्रो लेंस मिलता है. फोन में सामने की तरफ 5 MP का सेल्फी शूटर कैमरा दिया गया है. फोन में फोटो क्लिक करने के लिए कई कैमरा मोड्स दिए गए हैं (पोर्ट्रेट (Portrait) मोड, एचडीआर (HDR) मोड, नाईट (Night) मोड). इनसे पिक्चर क्वालिटी इन्हेंस होती हैं.
Nokia C31 की शानदार बैटरी
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Nokia C31 में 10W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5050 mAh की बैटरी मिलती है. कंपनी ने ऐसा बताया है कि फोन को फुल चार्ज करने के बाद आप इसे तीन दिन तक चला सकते हैं. कनेक्टिविटी के लिए फोन माइक्रोयूएसबी 2.0 चार्जिंग पोर्ट, एक 3.5 एमएम हेडफोन जैक, ब्लूटूथ 4.2 सपोर्ट, वाईफाई 802.11 बी/जी/एन और जीपीएस/एजीपीएस/गैलीलियो-आधारित लोकेशन ट्रैकिंग सपोर्ट (Location Tracking Support) के साथ आता है.
क्या है Nokia C31 की कीमत?
Nokia C31 को दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है. एक 3GB+32GB और दूसरा 4GB+64GB. इनकी कीमत 9,999 रुपए और 10,999 रुपए रखी गई है. यह स्मार्टफोन तीन रंगों में लॉन्च हुआ है, चारकोल, मिंट और सियान (Charcoal, Mint and Cyan). आप इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट्स से खरीद सकते है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:18 PM IST