बजट नहीं है? लेना चाहते हैं 'Smart' फोन वाली फील? इन फीचर फोन्स में है वो ताकत- Take a Look
Feature Phones under budget: अगर आप बेसिक कॉलिंग और UPI पेमेंट के लिए फीचर फोन ढूंढ़ रहे हैं, तो हम आपके लिए 1,600 रुपये के अंदर वाले फीचर फोन लेकर आए हैं. फीचर फोन को बेहद कम दाम में घर लाया जा सकता है.
Feature Phones under budget: अगर आपका बजट कम है, लेकिन स्मार्ट टेक्नोलॉजी से लैस फोन्स वाली पूरी फील चाहिए. हम आपके लिए लेकर आए हैं बेस्ट बजट फोन्स (Best Budget Phones) ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन इंडिया (Amazon India) पर फीचर फोन की सेल चल रही है, जो काफी अच्छे दाम में मिल रहे हैं. (Feature Phone Mela Sale) है. फीचर फोन को बेहद कम दाम में घर लाया जा सकता है. अगर आप बेसिक कॉलिंग और UPI पेमेंट के लिए फीचर फोन ढूंढ़ रहे हैं, तो यह आपके लिए हैं. लिस्ट में शामिल फीचर फोन की कीमत 1,600 रुपये के अंदर है.
JioBharat B1 4G
Jio Bharat B1 4G बुगुर्गों और बच्चों के लिए एकदम ठीक है. इस फोन में UPI पेमेंट करने के लिए Jio Pay है. ये 2000mAh की बड़ी बैटरी से लैस है. फोटोग्राफी के लिए डिजिटल कैमरा है. इतना ही नहीं जियो के फीचर फोन में JioCinema और JioSaavn का भी सपोर्ट है तो आप बिंदाज गाने सुनने के साथ-साथ वीडियोज देखें. ये डिवाइस 2.4 इंच की कलरफुल स्क्रीन और 23 भारतीय भाषाओं के साथ आता है, जिसकी कीमत है 1,299 रुपये.
Nokia 105 Classic
Nokia 105 Classic फोन आपको 90s की याद दिला देगा, जिसमें पॉपुलर Snake Game है. साथ ही इसमें UPI का ऑप्शन है तो शानदार पेमेंट-रिसीव सर्विस का फायदा उठाएं. इसमें वायरलेस FM रेडियो भी है. इसमें कंपनी का क्लासिक कीपैड लगा है, जिससे आप फोन को कंट्रोल कर सकते हैं. बैटरी बैकअप की बात करें तो ये स्मार्टफोन्स को पीछे छोड़ता है, क्योंकि इसे फुल चार्ज करके आप आसानी से 3 से 4 दिन चला सकते हैं. इसकी कीमत है 1,269 रुपये. वारंटी 1 साल की.
itel SG600
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
itel SG600 में 2.8 इंच का डिस्प्ले, 1900mAh की बैटरी है, जो 3 से 4 दिन तक चलती है. अगर डिवाइस ने धोखा दे भी दिया है, तो 4 घंटे के अंदर आपके साथ पेचप कर लेगी, क्योंकि रिपेयरिंग के लिए सिर्फ 4 घंटे लगते हैं. इसमें फोटोग्राफी के लिए 1.3MP का कैमरा है, जो फ्लैश के साथ आता है. साथ ही किंगवॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट है, UPI पेमेंट का ऑप्शन है. इसकी कनेक्टिविटी शानदार है. फोन को अमेजन इंडिया से 1549 रुपये में खरीदा जा सकता है.
02:22 PM IST