इन बढ़ती कीमतों के साथ लॉन्च होगी iPhone 15 Series, अपडेट के तौर पर मिलेंगे ये धांसू फीचर्स
iPhone 15 Series launch in India: इंडियन मार्केट में आज iPhone 15 Series लॉन्च होने जा रही है. इसके लॉन्च से पहले ही Non-Pro और Pro मॉडल्स की कीमतें लीक हुई हैं. जानिए कितने में खरीद पाएंगे आप.
iPhone 15 Series launch in India: iPhone 15 Series के लिए फैंस को बस थोड़े समय का इंतजार और करना है. इसके लॉन्च होते ही मार्केट में इसका बज़ बन जाएगा और पिछले फोन्स के दाम गिरने की खबर सामने आएगी. आज कंपनी इंडियन मार्केट में रात 10:30 बजे iPhone 15 सीरीज को लॉन्च करने जा रही है. इसके अलावा और भी कई गैजेट्स लॉन्च हो सकते हैं. लॉन्च से पहले ही आईफोन 15 सीरीज की लीक हुईं कीमतें सामने आई हैं. वहीं कुछ पिक्चर्स भी देखने को मिली हैं. इसके अलावा रिपोर्ट में सामने आया है कि US में iPhone के मॉडल्स की कीमतें बढ़ा दी जाएंगी. आइए जानते हैं भारत में कितनी रहेगी iPhone 15 की कीमतें.
इतने में लॉन्च हो सकता है iPhone 15
US में iPhone 14 Series की कीमत $799 है, वहीं भारतीय ग्राहकों के लिए बेस मॉडल की कीमत 79,900 है. (iPhone 15 Leak price in India) लेकिन संभावना है कि नॉन-प्रो मॉडल्स की कीमत पिछले साल की कीमतों की तरह ही रहेगी. लेकिन अगर बात करें iPhone 15 की, तो ये 89,900 रुपए में लॉन्च हो सकता है.
iPhone 15 Pro मॉडल्स की लीक कीमत
अब बात करते हैं Pro Models की. iPhone 15 Pro की कीमतें $100 बढ़कर आ सकती हैं. जबकि US में ये कीमतें $1099 हो सकती है. (iPhone 15 Pro Leak Price in India) यानी की पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 14 के मुकाबले iPhone 15 की कीमतें 10,000 रुपए बढ़कर आ सकती हैं. वहीं iPhone 15 Pro Max की बात करें, तो इसकी कीमत में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखी जा सकती है, जैसे कि US में ये $1299 बढ़कर मिल सकता है और भारत में इससे ज्यादा कीमत बढ़ने की उम्मीद है.
iPhone 15 और iPhone 15 Plus में दिखेंगे ये बदलाव
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
iPhone 15 मॉडल्स में इस बार कई अपग्रेड्स देखने को मिलेंगे. अब iPhone X Series से जो नॉच चला आ रहा है, उसे Goodbye कहने का समय आ गया है. (Changes in iPhone 15 and iPhone 15 Plus) यानी की अब iPhone के सभी मॉडल्स में नॉच नहीं...Dynamic Island मिलेगा, जिसे पिछले साल प्रो मॉडल्स में जोड़ा गया था. इसके आने से स्क्रीन को स्पेस मिलेगा और बेजेल्स बड़े दिखाई देंगे. वहीं इस बार प्राइमरी कैमरा में भी बदलाव देखे जा सकते हैं, इस बार कैमरा 12MP से 48MP हो सकता है. इसके अलावा, iPhone 15 सीरीज में इस बार USB Type-C पोर्ट्स मिल सकते हैं.
iPhone 15 और iPhone 15 Pro Max में हो सकते हैं ये बदलाव
Pro मॉडल्स में इस बार टाइटेनियम फ्रेम नजर आ सकता है, पहले फोन का वजन पढ़ने का कारण उसका Stainless Steel होना था. इसके बाद फोन का वजन 10% कम हो जाएगा. (iPhone 15 Pro and iPhone 15 Pro Max) वहीं अब कैमरा फीचर्स की बात करें, तो iPhone 15 Pro Max में इस बार Periscope lens में मिल सकते हैं, जो 5x-6x optical zoom जैसे फीचर्स ऑफर कर सकता है. वहीं Pro मॉडल्स में USB Type-C Ports मिलेंगे.
ध्यान रखने वाली बात ये है कि iPhone की कीमतें कंपनी की तरफ से जारी नहीं की गई हैं, ये केवल अफवाह है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:49 PM IST