iPhone में भूलकर भी ये 4 Characters टाइप न करें, क्रैश हो जाएगा फोन! रिसर्च में सामने आई चौंकाने वाली बात
अगर आप भी iPhone का इस्तेमाल कर रहे हैं और गलती से आपने ये 4 Characters टाइप कर दिए तो आपके लिए बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है. जानिए रिसर्च ने क्या कहा.
Apple iPhone इन दिनों काफी तेजी के साथ Crash हो रहे हैं. शायद ऐसी खबरें आपको थोड़ा चौंका सकती हैं. सिक्योरिटी रिसर्चर्स एक रिसर्च में देखा है कि iPhone में जब कुछ स्पेशल करेक्टर्स लिखे जाते हैं तो उनकी वजह से फोन काम करना बंद हो जाता है. इसका सबसे बड़ा कारण है Bug, और ये रहा है फोन में वो 4 Characters टाइप करने की वजह से. ऐसे में रिसर्चर्स ने लोगों को सलाह दी है कि वो इन 4 शब्दों को अपने फोन में कभी भी टाइप न करें, वरना उनकी डिवाइस क्रेश हो सकती है. आइए जानते हैं.
इन Characters की वजह से क्रेश हो रहे हैं iPhone
रिसर्चर्स के मुताबिक अगर iPhone यूजर्स अपनी डिवाइस में- दो कोटेशन मार्क्स के साथ कॉलंस टाइप करते हैं (“”::) तो उनके लिए मुसीबत आ सकती है. (duo of double quotation marks along with two colons (“”::)) मुसीबत यानी की उनका iPhone क्रेश हो सकता है, जिसे Springboard भी कहा जाता है. रिसर्चर्स ने बताया कि उन्होंने खुद इन Characters को अपने iPhone के सेटिंग्स सेक्शन में टाइप किया और देखा तो उनका iPhone क्रेश हो गया.
Character Bug से यूजर्स को मिले छुटकारा!
फिलहाल एप्पल की तरफ से इस बग पर कोई कमेंट नहीं आया है. लेकिन कंपनी इन सभी रिपोर्ट्स को देखते हुए iPhone में आ रहे बग्स को जल्द फिक्स करने की कोशिश कर सकती है. ऐसे में हम सभी ये उम्मीद लगाए बैठे हैं कि अपकमिंग iOS अपडेट आने के बाद इस Character Bug से यूजर्स को छुटकारा मिल जाए.
अपकमिंग अपडेट्स पर रखें नजर
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
iPhone यूजर्स को हमारी सलाह यही रहेगी कि वो अपने iPhone में इन Characters को बिल्कुल भी टाइप करने की कोशिश न करें. क्योंकि एक छोटी सी गलती आपको किसी बड़े जोखिम में डाल सकती है. उम्मीद करते हैं अगला iOS Update इस समस्या को फिक्स कर दें. ऐसे में आप भी अपने फोन में आने वाले अगले अपडेट के Pop-Ups पर फोकस रखें.
02:07 PM IST