मोबाइल चोरी हो जाए तो फटाफट करें ये 3 काम, इस तरह UPI Apps को डी-एक्टिवेट कर बैंक अकाउंट करें सिक्योर
अगर आपका मोबाइल चोरी होकर किसी गलत हाथ में पड़ जाए तो आपका बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है. चोरी करने वाला व्यक्ति आपकी यूपीआई ऐप्स को एक्सेस कर आपके अकाउंट को भी खाली कर सकता है. जानिए किस तरह आप यूपीआई डिएक्टिवेट करके बैंक अकाउंट को सिक्योर कर सकते हैं.
आज के समय यूपीआई सर्विस का इस्तेमाल ज्यादातर लोग करते हैं. UPI ने लोगों को इतनी सहूलियत दे दी है कि अब उन्हें पास में ढेर सारा कैश लेकर चलने की जरूरत नहीं होती. सारे काम मोबाइल से ही हो जाते हैं. इसके अलावा भी मोबाइल में तमाम जरूरी जानकारी रहती है. ऐसे में अगर आपका मोबाइल चोरी होकर किसी गलत हाथ में पड़ जाए तो आपका बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है. चोरी करने वाला व्यक्ति आपकी यूपीआई ऐप्स को एक्सेस कर आपके अकाउंट को भी खाली कर सकता है. अगर कभी अगर आपके सामने ऐसी कोई स्थिति आती है, तो 3 काम फौरन करें. यहां जानिए किस तरह आप यूपीआई डिएक्टिवेट करके बैंक अकाउंट को सिक्योर कर सकते हैं.
सबसे पहले सिम ब्लॉक करवाएं
सबसे पहले आपको अपने सिम को ब्लॉक करवाना चाहिए. इसके लिए आप किसी अन्य फोन से अपने कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव को फोन करें और अपनी सिम को ब्लॉक करने के लिए कहें. ऐसे में आपसे कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव सिम ब्लॉक करने की वजह पूछेगा. उसे वजह बताएं और मांगी गई डीटेल्स जैसे पूरा नाम, बिलिंग एड्रेस, आखिरी रिचार्ज की डिटेल्स, ईमेल आईडी वगैरह दें. आपकी सिम अगर समय रहते ब्लॉक हो जाएगी तो आपके मोबाइल नंबर पर यूपीआई पिन जेनरेट नहीं हो पाएगा.
इस तरह बंद कराएं यूपीआई सेवाएं
यूपीआई सेवाओं को बंद करवाने के लिए उस बैंक के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें, जिस बैंक का अकाउंट आपकी यूपीआई से आईडी से लिंक है. कॉल करके बैंक अकाउंट को ब्लॉक करने और UPI सेवाओं को बंद करने के लिए कहें. इसके अलावा आप पेटीएम के लिए 01204456456, फोन पे के लिए 02268727374 और गूगल पे के लिए 18004190157 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके भी यूपीआई ऐप्स को ब्लॉक करवा सकते हैं.
FIR जरूर करवाएं
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
तीसरा जरूरी काम है FIR. मोबाइल चोरी करने वाला आपके फोन का गलत इस्तेमाल भी कर सकता है, इसलिए ये बहुत जरूरी है कि आप पुलिस के पास फोन चोरी होने की एफआईआर दर्ज करवाएं. इस FIR के जरिए ही बाद में आप अपनी सिम और बैंक अकाउंट को फिर से चालू करवा सकते हैं.
01:51 PM IST