HDFC Bank की UPI सेवा इन 2 दिन रहेगी बंद, पहले से जान लें ताकि ना हो कोई दिक्कत
HDFC Bank ने कहा है कि बैंक की यूपीआई सर्विस (UPI Service) इस महीने दो दिन के लिए बंद रहेगी. बैंक की वेबसाइट के अनुसार कुछ जरूरी सिस्टम मेंटेनेंस के चलते यूपीआई सर्विस बंद रहेगी.
HDFC Bank ने कहा है कि बैंक की यूपीआई सर्विस (UPI Service) इस महीने दो दिन के लिए बंद रहेगी. बैंक की वेबसाइट के अनुसार कुछ जरूरी सिस्टम मेंटेनेंस के चलते यूपीआई सर्विस बंद रहेगी. एचडीएफसी बैंक की यूपीआई सर्विस 5 नवंबर और 23 नवंबर को बंद रहेगी.
बैंक के अनुसार 5 नवंबर 2024 को रात 12 बजे से रात 2 बजे तक यानी करीब 2 घंटे तक बैंक की यूपीआई सर्विस बंद रहेगी. इसके अलावा 23 नवंबर 2024 को बैंक की यूपीआई सर्विस रात 12 बजे से 3 बजे तक यानी 3 घंटे तक यह सेवाएं बंद रहेंगी.
इस दौरान आप फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल यूपीआई ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएंगे. यह ट्रांजेक्शन करंट अकाउंट और सेविंग्स अकाउंट और रुपे क्रेडिट कार्ड पर उपलब्ध नहीं रहेंगी. साथ ही मोबाइल बैंकिंग ऐप, गूगल पे, वाट्सऐप पे, पेटीएम, श्रीराम फाइनेंस, मोबिक्विक और क्रेडिट.पे पर भी एचडीएफसी के यूपीआई ट्रांजेक्शन नहीं हो पाएंगे.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
यहां यह भी बात ध्यान रखने की है कि जो मर्चेंट भी एचडीएफसी बैंक के साथ जुड़े हैं, वह भी यूपीआई ट्रांजेक्शन इन दो दिन नहीं कर सकेंगे. तो अगर आप भी इन दो दिन इस तय समय के अंदर कोई यूपीआई ट्रांजेक्शन करने की सोच रहे हैं तो इस टाइमिंग का ध्यान रखें.
03:16 PM IST