पहली बार 14 लाख करोड़ के पार पहुंचा HDFC Bank का मार्केट कैप, जानिए अब तक का सबसे बड़ा टारगेट
HDFC Bank ने आज कीर्तिमान रच दिया. बैंक का मार्केट कैप पहली बार 14 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंचा है. यह शेयर भी 1800 रुपए के पार ऑल टाइम हाई पर कारोबार कर रहा है.
HDFC Bank Share Price Target 2025.
HDFC Bank Share Price Target 2025.
प्राइवेट सेक्टर के देश के सबसे बड़े बैंक HDFC Bank का मार्केट कैप पहली बार 14 लाख करोड़ के पार पहुंचा. पिछले कुछ समय में शेयर में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है. फिलहाल यह शेयर 1800 के पार लाइफ हाई पर कारोबार कर रहा है. टेक्निकल आधार पर यह शेयर अनचार्टेड टेरिटरी में है. पिछले 3 सालों में इस स्टॉक ने निवेशकों को काफी निराश किया है. ऐसे में अब यह सवाल उठता है कि इन्वेस्टमेंट के लिहाज से यह कितना आकर्षक है. ऐसा क्या बदल गया कि यह शेयर अब कमाल करने लगा है.
अप्रैल 2022 में हुआ था HDFC Bank में मर्जर
HDFC Bank एक कंसिसटेंट परफॉर्मर रहा है. अप्रैल 2022 में एचडीएफसी लिमिटेड का मर्जर HDFC Bank में कर दिया गया. उसके बाद इस बैंक के कमजोर प्रदर्शन की शुरुआत हुई. 4 अप्रैल 2022 को HDFC Bank का शेयर 1722 रुपए पर था जो उस साल का उच्चतम स्तर था. अगले 2 महीने में यह 1271 रुपए तक फिसल गया था. अगले साल 2023 में इस स्टॉक ने 1757 रुपए का हाई जुलाई में और 1460 रुपए का लो अक्टूबर में बनाया था. इस साल यानी 2024 में फरवरी के महीने में शेयर ने 1363 रुपए का लो बनाया और 27 नवंबर को NSE पर 1818 रुपए का लाइफ हाई बनाया है. कुल मिलाकर पिछले 3 सालों में निवेशकों के हाथ कुछ खास नहीं लगा है. इस दौरान निफ्ट 17000 से 26000 तक का सफर पूरा किया है.
HDFC Bank के लिए 2550 रुपए का सबसे बड़ा टारगेट
HDFC Bank के शेयर को लेकर ज्यादाकर ब्रोकरेज बुलिश हैं. हालांकि, सबसे बड़ा टारगेट इस बैंक के लिए BNP Paribas ने दिया है. ऐनालिस्ट ने 2550 रुपए का टारगेट दिया है. इसके अलावा Goldman Sachs ने BUY रेटिंग के साथ 2156 रुपए का टारगेट दिया है. DAM कैपिटल ने 2130 रुपए का टारगेट दिया है. Bernstein ने आउटपरफॉर्म की रेटिंग और 2100 रुपए का टारगेट दिया है. Jefferies ने खरीद की सलाह और 2020 रुपए का टारगेट दिया है.
डिपॉजिट ग्रोथ 15% रहा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पिछले कुछ समय में शेयर ने आउटपरफॉर्म किया है. ऐसे में मन में यह सवाल उठना लाजिमी है कि क्या इसके बुरे दिन गुजर गए? बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर शशिधर जगदीशन ने कॉन्फ्रेंस कॉल में कहा कि हाई इंटरेस्ट रेट साइकिल के कारण टर्म डिपॉजिट को लेकर ज्यादा क्रेज दिखा. हमारा डिपॉजिट ग्रोथ औसतन 15% रहा है. लोन ग्रोथ को लेकर कहा कि FY25 में लोन ग्रोथ पीयर्स के मुकाबले थोड़ा कम रहेगा. FY26 में सिमिलर लोन ग्रोथ देखने को मिलेगा और FY27 में बैंक का लोन ग्रोथ इंडस्ट्री के मुकाबले बेहतर रहने चाहिए.
HDFC Bank Q2 Results
C/D Ratio यानी कैश डिपॉजिट रेशियो में तेजी से गिरावट देखी जा रही है. इस रेशियो का घटना अच्छा माना जाता है क्योंकि इससे बैंक के कॉस्ट ऑफ फंड्स पर दबाव कम होगा. नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.45%-3.5% के बीच मेंटेन है. Q2 में बैंक का डिपॉजिट ग्रोथ 15.1% के उछाल के साथ 25001 बिलियन रुपए रहा. CASA डिपॉजिट्स में 8.1% का उछाल दर्ज किया गया. एडवांस यानी लोन ग्रोथ 7% उछाल के साथ 25190 बिलियन रुपए रहा. 30 सितंबर 2024 के आधार पर बैंक का बैलेंसशीट 36881 बिलियन रुपए था.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:17 PM IST