7 महीनों में दोगुना हुआ RuPay Credit Card UPI Transaction, वित्त मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े
FY 24-25 के पहले 7 महीनों में रुपे क्रेडिट कार्ड पर यूपीआई के जरिए लेनदेन वित्त वर्ष 2024 की समान अवधि की तुलना में लगभग दोगुना हो गया है. वित्त मंत्रालय के आंकड़ों से ये जानकारी मिली है.
FY 24-25 के पहले 7 महीनों में रुपे क्रेडिट कार्ड पर यूपीआई के जरिए लेनदेन वित्त वर्ष 2024 की समान अवधि की तुलना में लगभग दोगुना हो गया है. ये जानकारी वित्त मंत्रालय के आंकड़ों से मिली है. बता दें कि RuPay भारत का स्वदेशी पेमेंट नेटवर्क सिस्टम है, जिसे साल 2012 में NPCI ने लॉन्च किया था. वहीं RuPay क्रेडिट कार्ड की शुरुआत जून 2017 में हुई थी.
ये हैं वित्त मंत्रालय के आंकड़े
वित्त मंत्रालय के सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस साल अप्रैल-अक्टूबर तक 63,825.8 करोड़ रुपए की राशि के 750 मिलियन से अधिक ऐसे लेनदेन हुए. वहीं, वित्त वर्ष 2024 में, यूपीआई रुपे क्रेडिट कार्ड लेनदेन 362.8 मिलियन दर्ज किए गए, जिनका क्युमुलेटिव मूल्य 33,439.24 करोड़ रुपए था. वित्त वर्ष 2025 के पहले सात महीनों में बीते वर्ष की समान अवधि के मुकाबले दोगुना से ज्यादा लेनदेन हुए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि वित्त वर्ष 2025 के लिए यह आंकड़ा काफी ज्यादा बढ़ने वाला है.
2022 में शुरू हुई थी RuPay Credit Card पर यूपीआई लेनदेन की सुविधा
RuPay Credit Card पर यूपीआई लेनदेन की सुविधा को सरकार ने सितंबर 2022 में शुरू किया था. रुपे क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स यूपीआई ऐप की मदद से अपने लेन-देन कार्ड के जरिए कर सकते हैं. वित्त मंत्रालय के राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने संसद के ऊपरी सदन में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, ‘टियर-2 और उससे नीचे के क्षेत्रों में फाइनेंशियल इंक्लूशन को बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर कई पहल की गई है. ऐसी ही एक पहल यूपीआई से जुड़े रुपे क्रेडिट कार्ड की शुरुआत है, जो यूपीआई भुगतान करने वाले यूजर्स को क्रेडिट सुविधा के अतिरिक्त अवसर प्रदान करता है.’
2,000 तक के ट्रांजैक्शन पर छोटे व्यापारियों को ये सुविधा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
छोटे व्यापारियों के लिए 2,000 रुपए तक के लेनदेन के लिए यूपीआई से जुड़े रुपे क्रेडिट कार्ड पर मर्चेंट डिस्काउंट रेट (एमडीआर) और इंटरचेंज शुल्क शून्य रहेगा. मर्चेंट डिस्काउंट रेट पेमेंट प्रोसेसिंग कंपनियों द्वारा व्यापारियों से किसी विशेष क्रेडिट या डेबिट को प्रोसेस करने पर लिया जाता है. यूजर्स के सेविंग अकाउंट से जुड़े यूपीआई लेनदेन पर शून्य एमडीआर नीति का पालन किया जाता है.
लगातार बढ़ रही है यूपीआई लेनदेन की संख्या
इसके अलावा यूपीआई के बढ़ते इस्तेमाल के साथ माना जा रहा है कि वित्त वर्ष 2025 में यूपीआई लेनदेन की संख्या 25 अरब प्रति माह तक पहुंच जाएगी. अक्टूबर 2024 में 16.58 अरब लेनदेन और 23.50 लाख करोड़ रुपए के मूल्य के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद, नवंबर में यूपीआई लेन-देन की संख्या सालाना आधार पर 38 प्रतिशत वृद्धि के साथ 15.48 अरब रही, जिसका मूल्य सालाना आधार पर 24 प्रतिशत वृद्धि के साथ 21.55 लाख करोड़ रुपए रहा.
01:15 PM IST