Credit Card UPI Payment: अब इस बैंक के ग्राहक भी क्रेडिट कार्ड से फटाफट कर सकेंगे UPI पेमेंट, नहीं आता तो जानें तरीका
Canara Bank Credit Card UPI Payment: हाल ही में Canara Bank ने NPCI के साथ मिलकर UPI के लिए Rupay Credit Card लॉन्च किया है, जिसे BHIM ऐप और दूसरे UPI-इनेबल्ड ऐप्स के जरिए यूज किया जा सकेगा.
Canara Bank ने भी Credit Card से UPI पेमेंट की सुविधा शुरू कर दी है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Canara Bank ने भी Credit Card से UPI पेमेंट की सुविधा शुरू कर दी है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Canara Bank Credit Card UPI Payment: यूपीआई पेमेंट आजकल मनी ट्रांजैक्शन का सबसे आसान और तेज तरीका है. सेकेंड्स में होने वाले ट्रांजैक्शन की सुविधा को अब क्रेडिट कार्ड (Credit Card UPI) तक बढ़ा दिया गया है. कई बैंक पहले ही अपने ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट की सुविधा दे रहे हैं. अब हाल ही में Canara Bank ने National Payments Corporation of india (NPCI) के साथ मिलकर UPI के लिए Rupay Credit Card लॉन्च किया है, जिसे BHIM ऐप और दूसरे UPI-इनेबल्ड ऐप्स के जरिए यूज किया जा सकेगा. अब केनरा बैंक के ग्राहक अपने Rupay Credit Card को UPI से लिंक कर सकेंगे और साथ में कार्ड हो या ना हो, इसके बिना यूपीआई कार्ड कर सकेंगे. यानी आप बिल्कुल वैसे ही यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे, जैसे कि बैंक अकाउंट से करते हैं, बस यहां पैसे आपके क्रेडिट कार्ड से कटेंगे.
क्रेडिट कार्ड UPI से कैसे लिंक करें? (How to link RuPay Credit Card on UPI?)
Canara Bank RuPay Credit Card के अलग-अलग वेरिएंट्स हैं, जैसे- Rupay Classic, Rupay Platinum, और Rupay Select, इन्हें कस्टमर्स यूपीआई से लिंक कर सकते हैं. रूपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई आईडी से लिंक करके कार्डहोल्डर्स सेफ और सिक्योर पेमेंट ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. इन दोनों को आपस में लिंक कैसे करना है, उसके लिए आप नीचे आसान प्रोसेस देख सकते हैं-
- अपने फोन में BHIM UPI ऐप खोलें.
- पासकोड डालें.
- अब अपना बैंक अकाउंट चुनें.
- अब क्रेडिट कार्ड के लिए अकाउंट बना लें.
ये भी पढ़ें: Paytm पर बैंक अकाउंट से पेमेंट नहीं कर पा रहे? जानें Wallet में कैसे ट्रांसफर करते हैं पैसे- Step-by-Step Guide
क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट कैसे करें? (How to pay with Credit Card UPI)
- अपने यूपीआई ऐप में मर्चेंट का यूपीआई या QR Code स्कैन करें.
- अब जो अमाउंट पे करना है, वो या तो आ जाएगा, या अगर नहीं आया तो खुद से डालें.
- अब आपको क्रेडिट कार्ड चुनने को कहा जाएगा, आप RuPay Credit Card चुन लीजिए.
- इसके बाद यूपीआई पिन डालकर पेमेंट प्रोसेस कंप्लीट कर लीजिए.
RuPay Credit Card से कितना पेमेंट कर सकते हैं? (Rupay Credit Card Limit)
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
RuPay Credit Card से यूपीआई के जरिए अधिकतर ट्रांजैक्शन पर अधिकतम सीमा 1 लाख रुपये की है. कुछ कैटेगरी में ऑथराइज्ड मर्चेंट्स के लिए ये सीमा 2 लाख तक बढ़ाई जा सकती है. नॉन-वेरिफाइड बिजनेसज़ के लिए डेली ट्रांजैक्शन लिमिट 2,000 रुपये है.
ये भी पढ़ें: Paytm से कैसे करें क्रेडिट कार्ड बिल का पेमेंट, यहां जानें सबसे आसान और सुरक्षित तरीका
किन बैंकों के कस्टमर्स को मिल रही है Credit Card से UPI पेमेंट करने की सुविधा?
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से कई बैंकों ने क्रेडिट कार्ड यूजर्स को भी यूपीआई पेमेंट के इस्तेमाल की मंजूरी ले ली है. पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक और अब केनरा बैंक के ग्राहक इसमें शामिल हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:54 AM IST