गुड न्यूज! अब बिना CVV के RuPay कार्ड से हो जाएगा पेमेंट, NPCI ने शुरू की नई सर्विस
रुपे ने अब अपने डेबिट (Rupay Debit Card), क्रेडिट (Rupay Crdeit Card) के लिए कार्ड वेरिफिकेशन वैल्यू (CVV) के बिना पेमेंट का विकल्प शुरू किया है.
रुपे ने टोकन वाले कार्ड के लिए CVV के बिना भुगतान सुविधा शुरू की. (File Photo)
रुपे ने टोकन वाले कार्ड के लिए CVV के बिना भुगतान सुविधा शुरू की. (File Photo)
Rupay Tokenized Card: रुपे कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर है. रुपे ने अब अपने डेबिट (Rupay Debit Card), क्रेडिट (Rupay Crdeit Card) के लिए कार्ड वेरिफिकेशन वैल्यू (CVV) के बिना पेमेंट का विकल्प शुरू किया है. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने बताया कि यह सुविधा उन प्रीपेड कार्डधारकों को दी जाएगी, जिन्होंने मर्चेंट के ऐप या वेबपेज पर अपने कार्ड को टोकन किया है.
कार्ड डिटेल याद रखने की जरूरत नहीं
एनपीसीआई (NPCI) ने एक बयान में कहा कि इस नए CVV-रहित अनुभव में यह सुनिश्चित किया गया है कि कार्डधारक को अपने वॉलेट तक पहुंचने या किसी कार्ड का डिटेल याद रखने की जरूरत नहीं होगी. ऐसा तभी होगा, जबकि उन्होंने ई-कॉमर्स मर्चेंट के प्लेटफ़र्म पर अपने कार्ड को टोकन किया हो.
ये भी पढ़ें- NSE ने निवेशकों को दिया तोहफा, हर शेयर पर मिलेगा 80 रुपये का डिविडेंड
OTP के जरिए होगा काम
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बयान में आगे कहा गया कि इस फीचर की मदद से केवल ओटीपी (OTP) के जरिए ही ग्राहक लेनदेन कर सकते हैं और इससे भुगतान करना पहले के मुकाबले काफी आसान हो जाएगा.
क्या होता टोकनाइजेशन?
टोकनाइजेशन के तहत कार्ड के वास्तविक ब्योरे की जगह टोकन नंबर का उपयोग किया जाता है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की यह व्यवस्था लेन-देन के लिहाज से सुरक्षित मानी जाती है क्योंकि इसमें लेन-देन के समय कार्ड का वास्तविक ब्योरा व्यापारियों के साथ साझा नहीं किया जाता.
ये भी पढ़ें- Success Story: 2 महीने की ट्रेनिंग के बाद बेरोजगार बन गया लखपति, हर महीने कमा रहा ₹1 लाख
विदेशों में रुपे डेबिट कार्ड का बढ़ेगा दबदबा
NPCI रुपे डेबिट कार्ड (Rupay Debit Card) की वैश्विक स्वीकार्यता बढ़ाने के लिए और गठजोड़ करने के लिए प्रयास कर रहा है. रुपे कार्ड इस समय डिस्कवर ऑफ द यूएस, डाइनर्स क्लब (Diners Club), जेसीबी ऑफ जापान, पल्स (Pules) और यूनियन पे ऑफ चाइना समर्थित बिक्री मशीनों (PoS) पर स्वीकार किए जाते हैं.
रुपे (Rupay) ने मार्च, 2012 में भारतीय नागरिकों को अंतरराष्ट्रीय सेवाएं देने के लिए डिस्कवर फाइनेंशियल सर्विसेज से गठजोड़ किया था. रुपे कार्ड ने जुलाई, 2019 में जेसीबी इंटरनेशनल कंपनी लिमिटेड के साथ मिलकर रुपे जेसीबी ग्लोबल कार्ड (RuPay JCB Global Card) पेश करते हुए अपनी नेटवर्क क्षमताएं मजबूत की हैं.
ये भी पढ़ें- बने ड्रोन पायलट, करें तगड़ी कमाई
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:13 PM IST