अब Google Pay पर करें RuPay Credit Card से पेमेंट, ऐप पर ऐसे लिंक करें कार्ड- Step-By-Step Guide
Google Pay Rupay Credit Card: गूगल पे यूजर्स अपने ऐप पर रूपे क्रेडिट कार्ड लिंक कर पाएंगे. और इससे आप ऐप पर ही कुछ क्लिक्स में ऑनलाइन और ऑफलाइन मर्चेंट्स को पेमेंट कर सकेंगे.
Google Pay पर RuPay Credit Card से कर सकते हैं पेमेंट.
Google Pay पर RuPay Credit Card से कर सकते हैं पेमेंट.
Google Pay Rupay Credit Card: ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म गूगल पे ने हाल ही में RuPay Credit Card को अपने प्लेटफॉर्म पर लाइव किया है. गूगल पे ने इसके लिए NPCI (National Payments Corporation of India) के साथ पार्टनरशिप की है. अब गूगल पे पर भी रूपे क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट कर सकेंगे. गूगल पे यूजर्स अपने ऐप पर रूपे क्रेडिट कार्ड लिंक कर पाएंगे. और इससे आप ऐप पर ही कुछ क्लिक्स में ऑनलाइन और ऑफलाइन मर्चेंट्स को पेमेंट कर सकेंगे.
क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट
बता दें कि NPCI ने देश में खास रूपे क्रेडिट कार्ड डेवलप किया है. आरबीआई ने अभी रूपे के ही क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट करने की अनुमति दी है. अभी Visa और Mastercard जैसी ग्लोबल कंपनियों को भारत में अपने क्रेडिट कार्ड पर यूपीआई पेमेंट इनेबल करने की सुविधा नहीं मिली है. अभी तक कस्टमर्स गूगल पे पर डेबिट कार्ड ऐड करके यूपीआई पेमेंट कर सकते थे, लेकिन अब रूपे क्रेडिट कार्ड के जरिए क्रेडिट कार्ड से भी यूपीआई पेमेंट हो जाएगी. गूगल के पहले RuPay Credit Card PhonePe और Paytm पर उपलब्ध था. पेटीएम ने अभी पिछले दिनों RuPay Credit कार्ड और SBI के साथ मिलकर एक खास क्रेडिट कार्ड भी लॉन्च किया है.
गूगल पे पर कौन यूज़ कर सकेगा ये क्रेडिट कार्ड?
अभी Axis Bank, Bank of Baroda, Canara Bank, HDFC bank, Indian Bank, Kotak Mahindra Bank, Punjab National Bank और Union Bank of India के रूपे क्रेडिट कार्डहोल्डर्स गूगल पे पर अपना कार्ड लिंक कर पाएंगे.
Google Pay पर RuPay Credit Card कैसे लिंक करें?
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण GRAP-4 लागू, नौवीं क्लास तक सभी स्कूल बंद, जानिए क्या होंगे प्रतिबंध
Child Mutual Funds: बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए MF के चाइल्ड प्लान में करें निवेश, जानें इन स्कीम में क्या है खास
Q2 Results: दिग्गज फार्मा कंपनी का 10% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में भी दमदार उछाल, सालभर में दिया 104.81% रिटर्न
- रूपे क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट करने के लिए इसे पहले आपको अपने गूगल पे अकाउंट पर ऐड करना होगा.
- इसके लिए सबसे पहले गूगल पे ऐप ओपन करें. सेटिंग्स में जाएं और फिर सेटअप पेमेंट मेथड पर क्लिक करें.
- अब Add RuPay Credit Card पर क्लिक करें.
- आपको यहां अपनी कार्ड की डीटेल्स डालनी होगी- आपको क्रेडिट कार्ड के नंबर के आखिरी छह डिजिट, एक्सपायरी डेट और पिन वगैरह डालना होगा.
- अब आपको इस ऑप्शन को एक्टिवेट करने के लिए RuPay credit card on UPI पर टैप करें.
- अब जिस बैंक ने आपको RuPay credit card जारी किया है, उसे सेलेक्ट करें.
- यहां आपको एक यूनीक UPI PIN सेट करना होगा.
- अब आपका कार्ड ऐड हो गया है. अब आप RuPay Credit Card से UPI पेमेंट कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:23 PM IST