अब क्या होगा Google Pay का? कंपनी ने लॉन्च किया Wallet App, गिफ्ट कार्ड से लेकर व्हीकल पास तक की मिलेंगी सर्विस
Written By: मोहिनी भदौरिया
Wed, May 08, 2024 03:58 PM IST
Google Digital Wallet App: Google ने लॉन्च किया Digital Wallet ऐप. इस ऐप में कई खूबियां, जो यूजर्स के लाइफस्टाइल से जुड़ी हैं. इसे कंपनी ने खास एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पेश किया है. इस यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. Google Wallet की खासियत ये है कि इसमें आप अपने तमाम पासेस, लॉयल्टी और गिफ्ट कार्ड्स को स्टोर कर सकते हैं. जब यूजर्स वॉलेट में इन कार्ड्स को स्टोर कर लेंगे तो हर जगह उन्हें इन कार्ड्स को फिजिकली लेकर नहीं घूमना पड़ेगा. लेकिन इसमें फिलहाल पेमेंट का ऑप्शन नहीं आया है. कैसे काम करेगा Google का डिजिटल वॉलेट काम. आइए जानते हैं.
1/5
क्या है Google Wallet ऐप की खासियत?
गूगल ने भारत में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक पर्सनल डिजिटल वॉलेट (Digital Wallet App) पेश किया है. इसमें यूजर्स को लॉयल्टी कार्ड (Loyalty Card) और गिफ्ट कार्ड (Gift Card), सार्वजनिक वाहनों (Vehicle Pass) के पास के साथ-साथ अन्य चीजें रखने की सर्विस मिलती है. कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि ‘गूगल वॉलेट’ को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.
2/5
भारत में शुरू हो गई सर्विस
डिजिटल वॉलेट की सर्विस बुधवार से भारत में शुरू हो गई. गूगल के महाप्रबंधक और इंडिया इंजीनियरिंग लीड (एंड्रॉयड) राम पापाटला ने कहा, ‘‘गूगल पे कहीं नहीं जा रहा है. यह हमारा प्राथमिक भुगतान ऐप (Google Pay Payment App) बना रहेगा. गूगल वॉलेट विशेष रूप से गैर-भुगतान उपयोग मामलों के लिए तैयार किया गया है.’’
TRENDING NOW
3/5
इन कंपनियों के साथ किया गूगल ने टाईअप
उन्होंने कहा कि इस सर्विस का मकसद ‘‘एक ऐसा सॉफ्टवेयर बनाना है, जहां OEM (मूल उपकरण विनिर्माता) और डेवलपर्स बेहतर उत्पाद बना सकें.’’ इस नई सर्विस के लिए गूगल ने एयर इंडिया, इंडिगो, फ्लिपकार्ट, पाइन लैब्स, कोच्चि मेट्रो, PVR और INOX जैसे 20 भारतीय ब्रांड के साथ साझेदारी की है. उसकी आने वाले महीनों में और ज्यादा गठजोड़ करने की योजना है.
4/5
सेफ्टी के लिहाज से भी सुरक्षित
गूगल वॉलेट यूजर्स को फिल्म/समारोह टिकट, बोर्डिंग पास, मेट्रो टिकट रखने, कार्यालय/कॉर्पोरेट बैज रखने और भौतिक दस्तावेजों का डिजिटलीकरण करने का ऑप्शन देगा. उन्होंने कहा, ‘‘गूगल वॉलेट, सुरक्षा और गोपनीयता के आधार पर बनाया गया है. गूगल खुलापन, विकल्प और सुरक्षा प्रदान करने के अपने वादे को लेकर प्रतिबद्ध है.’’ ‘गूगल वॉलेट’ की सर्विसेस वर्तमान में करीब 80 देशों में मुहैया कराई जा रही हैं.
5/5