UPI ट्रांजैक्शन ने बनाया मई महीने में दमदार रिकॉर्ड, Paytm को पीछे छोड़ Fastag निकला आगे
UPI Transaction Record: यूपीआई से पेमेंट काफी तेजी से होने लगी है, जो कि लोकप्रिय भी हो रहा है. ताजे आंकड़े भी इस बात की गवाही दे रहे हैं. मई महीने में तो यूपीआई ट्रांजेक्शन ने नया रिकॉर्ड ही बनाया है.
भारत में डिजिटस पेमेंट काफी तेजी से होने लगी हैं. इसमें यूपीआई से पेमेंट करना आसान और लोकप्रिय हो रहा है. ताजे आंकड़े भी इस बात की गवाही दे रहे हैं. मई महीने में तो यूपीआई ट्रांजैक्शन ने नया रिकॉर्ड ही बना दिया. (UPI Transactions in May Month). मई के महीने में 20.45 लाख करोड़ के करीब ट्रांजैक्शन हुई हैं. (UPI Transaction Record) ये ग्रोथ अप्रैल में आए आंकड़े से 6 फीसदी बढ़कर आई है. अप्रैल महीने के दौरान यूपीआई से लेन-देन में हल्की गिरावट आई थी. मार्च महीने में यूपीआई से टोटल 13.44 बिलियन ट्रांजैक्शन किए गए थे. अप्रैल का आंकड़ा इसकी तुलना में करीब 1 फीसदी कम था.
Fastag ट्रांजैक्शन में दिखी बढ़ोतरी
बता दें, मई में Fastag ट्रांजैक्शन के वॉल्यूम 5.7% (MoM) बढ़ोतरी के साथ 34.7 करोड़ पर रही, जो कि अप्रैल में 3.28 करोड़ थी. वहीं मई में Fastag ट्रांजैक्शन की वैल्यू में 5.6% (MoM) बढ़ोतरी के साथ 5908 करोड़ पर रही, जो कि अप्रैल में 5,592 थी. पिछले साल के डेटा की बात करें तो मई 2023 से मई 2024 में वॉल्यूम 4 फीसदी आगे है और 9 फीसदी वैल्यू. इसके अलावा, Paytm की ट्रांसक्शन वॉल्यूम 9%(MoM) गिरावट के साथ 111.7 करोड़ पर रही.
यूपीआई को ग्लोबल बनाने की योजना
RBI और NPCI का दूसरे देशों में भी UPI को लेकर जाने पर फोकस है. UPI को RBI, NPCI सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं रखना चाहती है, इसे विदेश में रह रहे भारतीयों के लिए भी सुविधाजनक बनाना चाहती है. आरबीआई का लक्ष्य यूपीआई को कम से कम 20 अन्य देशों में इस्तेमाल में लाने का है. इस दिशा में पहले ही सफलता हाथ लग चुकी है और श्रीलंका, नेपाल, यूएई समेत कई देशों में यूपीआई से लेन-देन की शुरुआत हो चुकी है.
चेक करें मंथली डेटा
- मई में Fastag ट्रांसक्शन्स के वॉल्यूम 5.7% (MoM) बढ़ोतरी के साथ 34.7 करोड़ पर रहे
- मई में Fastag ट्रांसक्शन्स की वैल्यू में 5.6% (MoM) बढ़ोतरी के साथ 5908 करोड़ पर रहे
- RBI और NPCI का दूसरे देशो में भी UPI को लेके जाने पर फोकस
- Paytm की ट्रांसक्शन वॉल्यूम 9%(MoM) गिरावट के साथ 111.7 करोड़ पर रही
- UPI मार्किट शेयर (As per Transaction Volume )
- Phone Pe : 48.86%
- Google Pay : 37.7%
- Paytm : 8.4%
02:04 PM IST