अब बरसात में भी लें सेल्फी, हुवावे का Mate 20 Pro भारत में हुआ लॉन्च
HUAWEI ने मेट 20 प्रो को 3 रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया है. लाइका रियर कैमरा सेटअप हुवावे पी-20 प्रो वाला ही है.
हुवावे मेट 20 प्रो 4 रंगों में मिडनाइट ब्लू, ब्लैक, ऐमरेलेड ग्रीन व ट्विलाइट कलर में लॉन्च किया गया है.
हुवावे मेट 20 प्रो 4 रंगों में मिडनाइट ब्लू, ब्लैक, ऐमरेलेड ग्रीन व ट्विलाइट कलर में लॉन्च किया गया है.
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन हुवावे मेट 20 प्रो लॉन्च किया है. यह मेट 10 प्रो का अपग्रेडेड वर्जन है. कई नए फीचर्स से लैस इस फोन की बिक्री 3 दिसंबर से शुरू होगी. इस दिन ऐमजॉन प्राइम मेंबर्स मेट 20 प्रो को खरीद सकते हैं, जबकि नॉन-प्राइम मेंबर्स के लिए इसकी बिक्री 4 दिसंबर से शुरू की जाएगी. इसके अलावा क्रोमा रिटेल स्टोर पर इस फोन को 10 दिसंबर से खरीदा जा सकेगा. हुवावे मेट 20 प्रो 4 रंगों में मिडनाइट ब्लू, ब्लैक, ऐमरेलेड ग्रीन व ट्विलाइट कलर में लॉन्च किया गया है.
3 रियर कैमरे से लैस
हुवावे ने मेट 20 प्रो को 3 रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया है. लाइका रियर कैमरा सेटअप हुवावे पी-20 प्रो वाला ही है. फोन में पीछे की तरफ ट्रिपल रियर कैमरा है. वाइड एंगल के लिए 40 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस वाला कैमरा दिया हुआ है.
TRENDING NOW
₹30 लाख के Home Loan पर ₹1,10,400 तक घट जाएगी EMI! RBI के इस एक फैसले से मिल सकता है तगड़ा फायदा- जानिए कैसे
7th Pay Commission: जनवरी 2025 में केंद्रीय कर्मचारियों को लगेगा जोरदार झटका! फिर एक बार कम होगा DA Hike? जानें अपडेट
इसका अपर्चर एफ/2.4 है. ये सेंसर एलईडी फ्लैश और सुपर एचडीआर के साथ आते हैं. जबकि सेल्फी के लिए 24 मेगापिक्सल का आरजीबी कैमरा है.
किरिन 980 मोबाइल प्रोसेसर
हुवावे के मेट 20 प्रो में 4,200 एमएमएच की बैटरी दी गई है. दूसरे क्यूआई वायरलेस डिवाइस की चार्जिंग के लिए फोन रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करता है.
यह फोन वायरलैस क्विक चार्ज सपॉर्ट के साथ है. इस स्मार्टफोन में 6.39 इंच का ओलेड डिस्प्ले पैनल है. मेट 20 प्रो में किरिन 980 मोबाइल प्रोसेसर है. यह फोन दो वेरिएंट 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध है.
वाटर व डस्ट रेसिस्टेंस
हुवावे के मेट 20 प्रो की खासियत है इसका ग्लास बॉडी और वाटर व डस्ट रेसिस्टेंस होना. कंपनी का दावा है कि इस फोन पर पानी और धूल-मिट्टी का कोई असर नहीं होगा. इससे बरसात में भी आसानी से फोटोग्राफी की जा सकती है.
क्या है कीमत
भारत में मेट 20 प्रो की कीमत 69,990 रुपये रखी गई है. इस फोन के साथ 15 वाट वायरलेस क्विक चार्ज और वाटरप्रूफ केस मिलेगा. अमेजन अपने प्राइम मेंबर्स के लिए इस फोन के साथ 29,990 रुपए का सेनहाइसर का हेडफोन बतौर गिफ्ट दे रहा है. इसके लिए प्राइम मेंबर्स को 71,990 रुपये का भुगतान करना होगा.
हुवावे मेट 20 प्रो का भारत में वोडाफोन-आइडिया के साथ साझेदारी है. इसलिए वोडाफोन-आइडिया अपने ग्राहकों को इस फोन की खरीद पर कई ऑफर भी दे रहा है. जिसमें एक्ट्रा डाटा और रिचार्ज तथा बिल में खास छूट भी शामिल है.
05:03 PM IST