हुआवै ने बेचा Honor स्मार्टफोन का बिजनेस, बताई ये बड़ी वजह..
Huawei Sells Honor Smartphone Brand: अमेरिकी रेस्ट्रिक्शन के बीच अपने बिज़नेस(Business) को लेकर पिछले करीब दो सालों से संघर्ष का सामना करने के बाद चाइनीज मल्टिनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी हुआवै (Huawei) ने आखिरकार अपने सब-ब्रांड ऑनर (Honor) को बेचने का ऐलान कर दिया है.
हुआवै और शेन्जेन के बीच यह सौदा 15 बिलियन डॉलर (15 Billion Dollar) में तय किया गया है
हुआवै और शेन्जेन के बीच यह सौदा 15 बिलियन डॉलर (15 Billion Dollar) में तय किया गया है
Huawei Sells Honor Smartphone Brand: अमेरिकी रेस्ट्रिक्शन के बीच अपने बिज़नेस(Business) को लेकर पिछले करीब दो सालों से संघर्ष का सामना करने के बाद चाइनीज मल्टिनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी हुआवै (Huawei) ने आखिरकार अपने सब-ब्रांड ऑनर (Honor) को बेचने का ऐलान कर दिया है. चीन में ही स्थित कंपनी शेन्जेन झिक्सिन न्यू इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी लिमिटेड (Shenzhen Zixin New Information Technology Limited) को ऑनर की व्यवसायिक बिजनेस एसेट्स बेची जा रही है.
खबरों के मुताबिक, हुआवै और शेन्जेन के बीच यह सौदा 15 बिलियन डॉलर (15 Billion Dollar) में तय किया गया है, जिससे ऑनर के चैनल सेलर और सप्लाइयर्स को इस मुश्किल घड़ी से उबरने में मदद मिलगी.
अमेरिका (America) में ऑनर स्मार्टफोन (Honor Smartphone) को रेस्ट्रिक्शन के घेरे में लाए जाने की वजह से हुवावे को किसी भी अमेरिकी कंपनी के साथ बिजनेस करने की मनाही थी.
TRENDING NOW
RBI Policy: झूमने को तैयार है रियल एस्टेट सेक्टर! 6 दिसंबर के फैसले पर टिकी नजरें- क्या होम बायर्स को मिलेगी गुड न्यूज?
₹30 लाख के Home Loan पर ₹1,10,400 तक घट जाएगी EMI! RBI के इस एक फैसले से मिल सकता है तगड़ा फायदा- जानिए कैसे
कंपनी ने अपने एक बयान में कहा, "एक बार ऑनर को बेच दिए जाने पर हुआवै के पास इसका कोई शेयर नहीं होगा, हुआवै इसके बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में किसी भी तरह से शामिल नहीं होगा या न ही हुवावे के पास नई ऑनर कंपनी को लेकर निर्णय लेने संबंधी अधिकार होंगे."
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
हुआवै ने कहा कि कंपनी के अस्तित्व को बनाए रखने या इसे सुचारू रूप से जारी रखने के लिए ऑनर के इंडस्ट्री चेन ने यह कदम उठाया है.
07:01 PM IST