Samsung और Huawei की बड़ी तैयारी, साल 2024 में लाएंगे बड़े पैमाने पर Foldable स्मार्टफोन्स- जानें कितनी होगी कीमत?
Samsung-Huawei Foldable Smartphones: Samsung और Huawei दोनों ही कंपनियों ने मिलकर प्लान किया है कि वो साल 2024 में बड़े पैमाने पर फोल्डेबल फोन्स लेकर आएंगे.
Samsung-Huawei Foldable Smartphones: फोल्डेबल स्मार्टफोन्स (Foldable Smartphones) का मार्केट में काफी क्रेज है. इसी क्रेज और डिमांड को आगे बढ़ाने के लिए कंपनी फोल्डेबल मार्केट को आगे बढ़ाने की प्लानिंग कर रही है. Samsung और Huawei दोनों ही कंपनियों ने मिलकर प्लान किया है कि वो साल 2024 में बड़े पैमाने पर फोल्डेबल फोन्स लेकर आएंगे. ग्लोबल फोल्डेबल मार्केट में 2024 में पर्याप्त वृद्धि होने की उम्मीद है, जो एंट्री-लेवल प्रोडक्ट्स की शुरूआत से प्रेरित है. इस प्रकार सैमसंग और हुआवेई के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर फोल्डेबल फोन के युग की शुरुआत होगी.
घट सकता है सैमसंग का मार्केट शेयर
काउंटरप्वाइंट रिसर्च के अनुसार, इस साल की दूसरी छमाही में ओप्पो और ऑनर जैसी चीनी कंपनियों की एंट्री के कारण ग्लोबल फोल्डेबल प्रोडक्ट मार्केट में प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ने वाली है. सीनियर एनालिस्ट जेन पार्क ने कहा, ''बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण सैमसंग का मार्केट शेयर घट सकता है, हमारा मानना है कि यह एक स्वाभाविक परिणाम होगा. हालांकि, निर्माताओं के बीच प्रतिस्पर्धा का आमतौर पर प्रोडक्ट के लिए बाजार के आकार में वृद्धि पर प्रभाव पड़ता है.''
पार्क ने कहा, "हमारा मानना है कि बड़े पैमाने पर फोल्डेबल फोन का युग 2024 में शुरू होने की उम्मीद है, जिसका नेतृत्व मुख्य रूप से सैमसंग और हुआवेई अपने एंट्री-लेवल फोल्डेबल्स के साथ करेंगे."
एंट्री-लेवल फोल्डेबल्स की कीमत लगभग 600 डॉलर से 700 डॉलर होने की उम्मीद है, जिससे वे कंज्यूमर्स के लिए अधिक सुलभ हो जाएंगे.
फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की रही डिमांड
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस बीच, ग्लोबल फोल्डेबल स्मार्टफोन बाजार इस साल दूसरी तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़कर 2.1 मिलियन यूनिट तक पहुंच गया. रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि यह वृद्धि ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट के बिल्कुल विपरीत है, जिसमें तिमाही के दौरान शिपमेंट में 9 प्रतिशत की गिरावट के साथ 268 मिलियन यूनिट तक पहुंच गई.
रिपोर्ट में कहा गया है, "फोल्डेबल स्मार्टफोन सेक्टर मजबूत और निरंतर विकास प्रदर्शित कर रहा है." दूसरी तिमाही में, चीनी फोल्डेबल स्मार्टफोन बाजार ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की, जो सालाना आधार पर 64 प्रतिशत बढ़कर 1.2 मिलियन यूनिट तक पहुंच गया.
चीन अब 58.6 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ ग्लोबल फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट में सबसे बड़ी हिस्सेदारी रखता है. इस अवधि के दौरान चीनी निर्माता अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी उपस्थिति का विस्तार कर रहे हैं, जिसमें ऑनर मैजिक वी2, ओप्पो फाइंड एन3 फ्लिप और अभी तक नामांकित वनप्लस फोल्डेबल डिवाइस शामिल हैं. विशेष रूप से, सैमसंग के गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 को अगस्त में लॉन्च किया गया था और उम्मीद है कि वे 2023 की दूसरी छमाही में पर्याप्त बाजार हिस्सेदारी हासिल कर लेंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:16 PM IST