नहीं देखी होगी ऐसी तकनीक! जहां मर्जी Touch करके खोल सकेंगे फोन- Moto Rollable की है खासियत
Moto Rollable Smartphone: चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी मोटो जल्द ही एक नई तकनीक लाने वाली है. मोटो के स्मार्टफोन पर फुल स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर लगा होगा. इसका मतलब है कि आप फोन को कही भी टच करें ये स्मार्टफोन अनलॉक हो जाएगा.
Moto Rollable Smartphone: चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला ने मोबाइल वर्ल्ड कॉन्फ्रेंस 2023(MWC 2023) में रोलेबल स्मार्टफोन को पेश कर चुकी है. अब मोटो ने अमेरिका के पेटेंट और ट्रेडमार्क ऑफिस पर पेटेंट दायर किया है. पेटेंट के मुताबिक मोटो अपने स्मार्टफोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर लाने वाला है. दरअसल इन स्मार्टफोन पर फुल स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर लगा होगा. इसका मतलब है कि आप फोन को कही भी टच करें ये स्मार्टफोन अनलॉक हो जाएगा.
किसी भी जगह टच करने पर होगा अनलॉक
यूनाइटेड स्टेट्स पेटेंट एंड ट्रेडमार्क ऑफिस में दाखिल पेटेंट का टाइटल “Managing consistent fingerprint-on-display (fod) location on a rollable device having multiple fod sensors” है. इस स्मार्टफोन का मॉडल नंबर 12135587B1 है. इस स्मार्टफोन को आप किसी भी जगह टच करेंगे तो ये अनलॉक हो जाएगा. अभी तक सभी स्मार्टफोन पर एक स्पेशल जगह पर ही फिंगर प्रिंट सेंसर होता है.
पॉकेट फ्रेंडली होगा स्मार्टफोन, बैक कवर फीचर
मोटोरोल के इस नए रोलेबल स्मार्टफोन का डिजाइन Moto Rizr के जैसा होगा.ऐसे में स्मार्टफोन की डिस्प्ले डबल टैप पर पांच इंच से 6.5 इंच तक बढ़ सकेगी. साथ ही ये स्मार्टफोन पॉकेट फ्रेंडली होगी. डिस्प्ले यदि नहीं फैलता है तो बैक पर कवर होगा, जिसे डिस्प्ले कवर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि, मोटो की तरफ से फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है. साथ ही मोटो द्वारा नया स्मार्टफोन कब लॉन्च किया जाएगा, इसका खुलासा नहीं किया गया है.
TRENDING NOW
Moto ने हाल ही में फ्लिप स्मार्टफोन Motorola Razr50 लॉन्च किया था. Motorola Razr50 में यूजर्स को लेटेस्ट तकनीक मिल रही है, जिसमें डायरेक्ट Google Gemini एक्सेस के साथ इस सेगमेंट का सबसे बड़ा 3.6" का डिस्प्ले शामिल है. कस्टमर्स को इसमें OIS और इंस्टेंट ऑल पिक्सेल फोकस के साथ Moto AI के साथ 50MP कैमरा सिस्टम मिलता है.
06:11 PM IST