Moto G35 Features: 50MP कैमरा, 6.7 FHD+ डिस्प्ले, लॉन्च से पहले सामने आए Moto G35 के ये दमदार फीचर्स
Moto G35 Price, Specification, Price: मोटोरोला का Moto G35 स्मार्टफोन 10 दिसंबर को लॉन्च होने जा रहा है. जानिए इस स्मार्टफोन के फीचर्स.
Moto G35 Price, Specification, Price: मोटोरोला का नया Moto G35 5G स्मार्टफोन मंगलवार 10 दिसंबर को लॉन्च होने जा रहा है. कंपनी दोपहर 12 बजे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने हैंडल पर इसे लाइव करेगी. इससे पहले कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर इसका लैंडिंग पेज लाइव कर दिया था, जहां पर से इसके फीचर्स से पहले ही पर्दा उठ चुका है. हालांकि, इसकी कीमत को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. भारत में ये Leaf Green, Guava Red और Midnight Black कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा.
Moto G35 Features: 6.7 इंच FHD+ डिस्प्ले, Android 14 पर करेगा रन
Moto G35 5G के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.7 इंच FHD+ डिस्प्ले होगा, जिसका 120Hz रिफ्रेश रेट है. स्मार्टफोन में 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन होगा और ये 1000nits ब्राइटनेस आउटपुट देगा. Moto G35 की स्क्रीन पर विजन बूस्टर और वॉटर टच तकनीक है और साथ में गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी मिलेगी. स्मार्टफोन में यूनिसोक T760 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है. Moto G35 5G पर एक साल का OS अपग्रेड और दो साल की सिक्युरिटी अपडेट मिलेगी. ये Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा.
Moto G35 Features: 50 MP Quad Pixel डुअल कैमरा, 16 MP फ्रंट कैमरा
Moto G35 5G के कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें 50 MP Quad Pixel डुअल रियर कैमरा होगा. 50 MP मेन सेंसर दिया गया है. साथ ही बैक पैनल पर LED Flash से लैस F/1.8 अपर्चर होगा. इसके अलावा 8 MP अल्ट्रा वाइड फिक्स्ड फोकस लेंस होगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Moto G35 में 16 MP फ्रंट कैमरा होगा. साथ ही स्मार्टफोन पर 5,000 mAh बैटरी होगी, जो 20W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. ग्राफिक्स के लिए स्मार्टफोन में Mali G57 MC4 GPU होगा.
Moto G35 Features: दो स्टोरेज वेरिएंट में आएगा स्मार्टफोन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Moto G35 5G दो स्टोरेज वेरिएंट 4GB RAM+12GB स्टोरेज और 8GB RAM+128GB स्टोरेज के साथ आएगा. फोन में 12 GB तक RAM बूस्ट दिया गया है. इसके अलावा LPDR4x RAM टेक्नोलॉजी पर काम करेगा. स्मार्टफोन Dolby Atmos Dual Stereo को सपोर्ट करेगा. साथ ही इसे IP52 सर्टिफाइड बनाया गया है. स्मार्टफोन का वजन 185 ग्राम और थिकनेस 7.79mm होगी.
07:34 PM IST