गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया है ये ऐप्स! खतरनाक हैं अभी कर लें अनइन्स्टॉल
Avast ने इस हफ्ते के शुरू में इन 21 गेमिंग ऐप्स को रिपोर्ट किया था, जो हिडेन ऐड्स फैमिली ट्रोजन से जुड़े हैं. हालांकि Google की तरफ से इन 21 गेमिंग ऐप को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की गई है.
Avast ने इन नुकसान पहुंचाने वाले ऐप्स की लिस्ट भी जारी कर दी है. (रॉयटर्स)
Avast ने इन नुकसान पहुंचाने वाले ऐप्स की लिस्ट भी जारी कर दी है. (रॉयटर्स)
ऐप्स की दुनिया जितना हमारा काम आसान करती है, कुछ ऐप्स की वजह से हमें मुश्किलों में भी डाल सकती है. गूगल प्ले स्टोर (Google play store) में करीब 21 ऐसे गेमिंग ऐप हैं जिसे लेकर एंटीवायरस कंपनी Avast ने यूजर्स को अलर्ट किया है. कंपनी के मुताबिक इनमें से 19 ऐप ऐसे हैं जो यूजर्स को नुकसान पहुंचा सकते हैं. Avast ने यूजर्स को इन ऐप्स को तुरंत अपने स्मार्टफोन से रिमूव या अनइन्स्टॉल कर लेने की सलाह दी है. कंपनी ने इन नुकसान पहुंचाने वाले ऐप्स की लिस्ट भी जारी कर दी है.
ये ऐप्स हो सकते हैं खतरनाक
Avast ने दी अपनी सलाह में कहा है कि प्ले स्टोर पर मौजूद 19 गेमिंग ऐप्स मोबाइल यूजर्स के लिए खतरनाक हैं, क्योंकि इनमें ऐडवेयर (विज्ञापन देने वाले) हैं. इन ऐप्स में मौजूद ऐडवेयर HiddenAds फैमिली से हैं. ये विज्ञापन यूजर के लिए परेशानी भी पैदा कर सकते हैं.
Avast ने इस हफ्ते के शुरू में इन 21 गेमिंग ऐप्स को रिपोर्ट किया था, जो हिडेन ऐड्स फैमिली ट्रोजन से जुड़े हैं. हालांकि Google की तरफ से इन 21 गेमिंग ऐप को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की गई है.
TRENDING NOW
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Sebi ने जारी किए नए नियम, एक्सचेंज में तकनीकी दिक्कत आने पर शिफ्ट होगी ट्रेडिंग, 1 अप्रैल से लागू होगा नियम
यात्रीगण ध्यान दें! एक जनवरी से 48 स्पेशल ट्रेनें हो रही हैं रेगुलर, किराए में हो सकती है कटौती, देखें पूरी लिस्ट
अगले दो महीने में भागने को तैयार ये Navratna Rail PSU शेयर, HDFC Securities ने कहा Buy, जानिए TGT,SL
लिस्टिंग के बाद NTPC Green ने दी पहली बड़ी अपडेट, 55MW सोलर प्रोजेक्ट का पहला हिस्सा शुरू,शेयर में दिखी दमदार तेजी
दिल्ली-एनसीआर ट्रैवल करने वाले 5 लाख लोगों को मिलेगी जाम से निजात! मिलेगा एक और एलिवेटेड, नितिन गडकरी का आश्वासन
इन ऐप्स को बताया खतरनाक
Shoot Them, Crush Car, Rolling Scroll, Helicopter Attack - NEW, Assassin Legend - 2020 NEW, Helicopter Shoot, Rugby Pass, Flying Skateboard, Iron it, Shooting Run, Plant Monster, Find Hidden, Find 5 Differences - 2020 NEW, Rotate Shape, Jump Jump, Find the Differences - Puzzle Game, Sway Man, Desert Against, Money Destroyer, Cream Trip - NEW, Props Rescue
इन तीन ऐप को हटाने की सलाह
प्ले स्टोर पर डाटा चुराने वाले तीन मोबाइल ऐप्स की पहचान हुई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह जानकारी डिजिटल अकाउंटेबेलिटी (IDCA) की तरफ से जानकारी दी गई है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
यह तीन ऐप हैं- Cats & Cosplay, Number Coloring और Princess Salon. यह तीनों ऐप एंड्रायड कुल 20 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड हो चुके हैं. ये तीनों ऐप्स नियमों के उल्लंघन करते पाए गए हैं. ऐसे में आप इन ऐप्स को हटा लें तो बेहतर होगा.
05:04 PM IST