गूगल ने प्ले स्टोर से हटाए ऐप्स, टेक कंपनी के शेयर में आई गिरावट, बाजार बंद होने के बाद आई खुशखबरी
Info Edge Share Price: टेक कंपनी इन्फो एज की ऐप्स को गूगल ने अपने प्लेस्टोर से हटा दिया था. शनिवार को कंपनी ने शेयर बाजार को जानकारी दी. इसके बाद कंपनी के शेयर में गिरावट दर्ज हुई. हालांकि, बाजार बंद होने के बाद कंपनी के लिए खुशखबरी आई.
Info Edge Share Price: गूगल ने अपने प्ले स्टोर से कई ऐप्स को हटा दिया था. इनमें इन्फो एज कंपनी के नॉकरी डॉट कॉम, शादी डॉट कॉम और शिक्षा डॉट कॉम जैसी ऐप्स शामिल थी. सरकार ने इस संबंध में गूगल और संबंधित स्टार्टअप को बैठक के लिए अगले सप्ताह बुलाया है. सरकार के सख्त रुख के बाद गूगल ने इन ऐप्स को प्लेस्टोर में एक बार फिर से बहाल कर दिया है. हालांकि, शनिवार को हुई ट्रेडिंग में इन्फो एज के शेयर में गिरावट दर्ज हुई.
Info Edge Share Price: शेयर में आई 1.73 फीसदी की गिरावट, 5,190 रुपए पर हुआ बंद
शनिवार को इन्फो एज का शेयर 5200 रुपए पर खुला. ट्रेडिंग के दौरान शेयर 5230 तक पहुंचा लेकिन, इसके बाद कंपनी की तरफ से शेयर बजार को बताया गया कि गूगल प्ले स्टोर से उसके ऐप्स को हटा दिया गया है. इस खबर के बाद शेयर में गिरावट आई और भाव 5130 रुपए तक पहुंच गया. हालांकि, गूगल के इस फैसले पर सरकार के सख्त रुख के बाद एक बार फिर शेयर संभला. बाजार बंद होने तक कंपनी का शेयर 1.73 फीसदी की गिरावट के साथ 5,190 रुपए पर बंद हुआ.
Info Edge Apps: गूगल ने प्लेस्टोर पर दोबारा बहाल किए ऐप्स, सरकार ने अपनाया सख्त रुख
बाजार बंद होने के बाद इन्फो एज के ऐप्स- naukri jobseeker, naukri gulf job search और 99 acres को एक बार फिर बहाल कर दिया है. एंड्रॉइड यूजर्स अब एक बार फिर से इन ऐप्स को डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं, नौकरी डॉट कॉम और शिक्षा डॉट कॉम को दोबारा बहाल करने पर कंपनी गूगल से बातचीत कर रही है. गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पीटीआई भाषा को दिए इंटरव्यू में कहा था कि भारतीय ऐप को हटाने की अनुमति नहीं दी जा सकती है. सरकार ने इस संबंध में गूगल और संबंधित स्टार्टअप को बैठक के लिए अगले सप्ताह बुलाया है.
Info Edge Share: कंपनी ने शेयर बाजार को दी थी जानकारी, बिना उचित नोटिस के हटाई ऐप्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन्फो एज ने शनिवार को शेयर बाजार को बताया, 'गूगल ने कंपनी के मोबाइल ऐप- नौकरी डॉट कॉम, नौकरी रिक्रूटर, नौकरीगल्फ जॉब सर्च ऐप, 99 एकड़ डॉट कॉम) को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है. यह कार्रवाई कंपनी के लिए आश्चर्य की बात है क्योंकि गूगल ने उचित नोटिस दिए बिना ऐसा किया. इंफो एज ने साफ किया कि जिन यूजर्स के मोबाइल पर पहले से ही ऐप डाउनलोड हैं, वे इनका उपयोग जारी रख सकते हैं.'
05:56 PM IST