Q4 में 3.5 फीसदी बढ़ी Info Edge की बिलिंग,कंपनी ने जारी किया बिजनेस अपडेट, शेयर पर रखें नजर
Info Edge Q4 Business Update: नौकरी डॉट कॉम, शादी डॉट कॉम वेब पोर्टल की पेरेंट कंपनी इन्फो एज ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही का बिजनेस अपडेट जारी कर दिया है. इस तिमाही में कंपनी के बिलिंग में 3.5 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है.
Info Edge Q4 Business Update: मैट्रिमोनियल वेबसाइट शादी डॉट कॉम, नौकरी पोर्टल नौकरी डॉट कॉम की मूल कंपनी इन्फो एज ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही का बिजनेस अपडेट जारी कर दिया है. बीते वित्त वर्ष जनवरी से मार्च की तिमाही में कंपनी की बिलिंग में सिंगल बेस पर 3.5 प्रतिशत वृद्धि हुई है. शेयर बाजार को दी गई सूचना के मुताबिक कंपनी को बिलिंग में सबसे फायदा नॉकरी डॉट कॉम से हुआ है. इसके अलावा हाल ही में खत्म हुए वित्त वर्ष 2024 में एकल आधार पर कंपनी की बिलिंग में भी बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है.
Info Edge Q4 Business Update: 826.9 करोड़ रुपए कंपनी की बिलिंग, सबसे फायदे में रही नौकरी डॉट कॉम
इन्फो एज की रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक वित्त वर्ष 2024 (FY 2024) की चौथी तिमाही में कंपनी की बिलिंग एकल आधार पर 3.5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ 826.9 करोड़ रुपये रही है. वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में उसकी बिलिंग 748.6 करोड़ रुपये रही थी. मार्च तिमाही में रिक्रूटमेंट सॉल्यूशंस नौकरी डॉट कॉम की बिलिंग 7.18 प्रतिशत बढ़कर 625.4 करोड़ रुपये हो गई. मार्च, 2023 तिमाही में यह 583.5 करोड़ रुपये रही थी.
Info Edge Q4 Business Update: 99 एकड़ की बिलिंग में हुई 26.42 फीसदी बढ़ोत्तरी, वित्त वर्ष में 5.47 फीसदी बढ़ी बिलिंग
वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में रियल एस्टेट वेब पोर्टल 99 एकड़ की बिलिंग में 26.42 प्रतिशत की बड़ी बढ़ोत्तरी हुई है.ये 131.1 करोड़ रुपये रही है. मार्च, 2023 तिमाही में यह 103.7 करोड़ रुपये रही थी. एकल आधार पर बीते वित्त वर्ष में कंपनी की बिलिंग 5.47 प्रतिशत बढ़कर 2,495.9 करोड़ रुपये रही है. वित्त वर्ष 2022-23 में यह 2,366.3 करोड़ रुपये रही थी. शेयर को दी गई जानकारी के मुताबिक के नतीजों को फिलहाल ऑडिट कमेटी, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स आदि रिव्यू कर रहे हैं.
Info Edge Q4 Business Update: कंपनी के शेयर ने एक साल में दिया 51.49 फीसदी रिटर्न
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इन्फो एज का शेयर शुक्रवार को 0.54 फीसदी चढ़कर 5658.55 रुपए पर बंद हुआ है. बीते पांच ट्रेडिंग सेशन में कंपनी के शेयर में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. वित्त वर्ष 2025 के पहले दिन कंपनी के शेयर में 2.09 फीसदी तक उछाल आया था. हालांकि, इसके बाद शेयर में 0.93 फीसदी तक करेक्शन हुआ. शेयर ने दो दिन की गिरावट के बाद रिकवरी की थी. वहीं, पिछले एक साल में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 51.49 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. इन्फो एज का मार्केट कैप 73.06 हजार करोड़ रुपए है.
08:58 PM IST