किसी ने 'बदमाश कंपनी' कहा तो किसी ने 'इंटरनेट का काला दिन', गूगल की तरफ से ऐप्स हटाने पर क्या बोले स्टार्टअप्स?
हाल ही में गूगल (Google) ने प्ले स्टोर (Play Store) से बहुत सारे भारतीय ऐप हटा दिए थे, जिसके बाद उनकी खूब आलोचना हुई. इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएएमएआई) ने भी भारतीय कंपनियों के ऐप्स को हटाने की आलोचना की.
हाल ही में गूगल (Google) ने प्ले स्टोर (Play Store) से बहुत सारे भारतीय ऐप हटा दिए थे, जिसके बाद उनकी खूब आलोचना हुई. इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएएमएआई) ने भी भारतीय कंपनियों के ऐप्स को हटाने की आलोचना की. जिन ऐप्स को हटाया गया था, उनमें भारत मैट्रिमोनी, इन्फो एज, शादी डॉट कॉम और ट्रूलीमैडली जैसे ऐप शामिल थे. सरकार ने कहा कि भारतीय ऐप को हटाने की अनुमति नहीं दी जा सकती है. आईटी और दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र भारतीय अर्थव्यवस्था की कुंजी है और उनके भाग्य का फैसला किसी बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनी पर नहीं छोड़ा जा सकता है. चौतरफा विरोध देखते हुए गूगल ने ऐप तो रीस्टोर कर दिए, लेकिन स्टार्टअप की दुनिया के लोग गूगल से काफी खफा हैं. आइए जानते हैं उनकी प्रतिक्रिया.
भारतीय इंटरनेट के लिए एक काला दिन!
शादीडॉटकॉम के फाउंडर अनुपम मित्तल ने कहा कि आज भारतीय इंटरनेट के लिए एक काला दिन है. Google ने अपने ऐप स्टोर से प्रमुख ऐप्स को हटा दिया है, जबकि भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग और भारत के सुप्रीम कोर्ट में कानूनी सुनवाई चल रही है. उन्होंने कहा कि उनके झूठे आख्यान और दुस्साहस से पता चलता है कि उनके मन में हमारी इन संस्थाओं के प्रति बहुत कम सम्मान है... कोई गलती न करें - यह नई डिजिटल ईस्ट इंडिया कंपनी है और इस लगान को रोका जाना चाहिए. उन्होंने अपनी पोस्ट में हैशटैग "एविलगूगल" जोड़ा.
Today is a dark day for India Internet. Google has delisted major apps from its app store even though legal hearings are underway @CCI_India & @indSupremeCourt Their false narratives & audacity show they have little regard for 🇮🇳 Make no mistake - this is the new Digital East…
— Anupam Mittal (@AnupamMittal) March 1, 2024
एकाधिकार का दुरुपयोग हो रहा
जोहो के सीईओ श्रीधर वेंबू ने भी ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी और लिखा कि भारत में लोकप्रिय ऐप्स, जैसे कि भारत मैट्रिमोनी, नौकरी और अन्य को Google Play Store से हटाया जा रहा है, एकाधिकार के दुरुपयोग का एक उत्कृष्ट मामला है. भारत में एंड्रॉइड की प्रमुख स्थिति के साथ, यह महत्वपूर्ण है कि हमारे नियामक और अदालतें समान अवसर प्रदान करने के लिए आगे आएं.
What's happening with popular apps in India, such as Bharat Matrimony, Naukri and others getting delisted on Google Play Store is classic monopoly abuse. With the dominant position of Android in India, it is important our regulators and courts get involved to level the playing…
— Sridhar Vembu (@svembu) March 2, 2024
'गूगल एक बदमाश कंपनी'
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Kuku FM के को-फाउंडर और सीईओ लालचंद बिसू (Lal Chand Bisu) ने गूगल को बिजनेस के लिए सबसे बदमाश कंपनी कहा है जिसकी मुट्ठी में पूरा भारतीय स्टार्टअप सिस्टम है. उन्होंने X पर लिखा है इससे बुरा क्या हो सकता है कि ऑफिस में हर दिन पूरी टीम काम कर रही हो, लेकिन प्ले स्टोर पर कोई ऐप ही नहीं हो. गूगल ने कुकु एफएम को डीलिस्ट कर दिया है और कंपनी के पास गूगल की शर्तों को मानने के अलावा कोई और रास्ता नहीं है. प्ले स्टोर से हटाए जाने से पूरा कारोबार बर्बाद हो जाएगा और कुकु एफएम देश के अधिकतर लोगों के पास पहुंच हीं नहीं पाएगा. कुकु एफएम के को-फाउंडर बोले जब किसी की मोनोपॉली होती है तो उसे अपने अलावा किसी और की फिक्र कहां होती है.
Google is the most evil company for businesses. Our Indian startup system is completely controlled by them.
— Lal Chand Bisu (@lcbisu) March 1, 2024
Google delisted us in 2019 for 25 days without pre-notifying us. Worst days ever. Just imagine the atmosphere where the team is working daily in the office and there is no…
क्या बोले संजीव बिखचंदानी?
इन्फो एज के संस्थापक संजीव बिखचंदानी ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया कि भारतीय कंपनियां अभी इसका अनुपालन करेंगी. उन्होंने आगे कहा, "लेकिन भारत को एक ऐप स्टोर/प्ले स्टोर की जरूरत है जो यूपीआई और ओएनडीसी जैसे डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर का हिस्सा हो. प्रतिक्रिया रणनीतिक होनी चाहिए."
Indian companies will comply - for now. But what India needs is an App Store / Play Store that is a part of Digital Public Infrastructure - like UPI and ONDC. The response needs to be strategic @PiyushGoyal @PiyushGoyalOffc
— Sanjeev Bikhchandani (@sbikh) March 1, 2024
क्या था मामला?
गूगल ने मैट्रिमोनी और शादी डॉट कॉम समेत प्रमुख भारतीय डिजिटल कंपनियों के 12 से अधिक ऐप्स को प्ले स्टोर से डीलिस्टेड कर दिया था. गूगल ने 10 डेवलपर्स के खिलाफ यह कार्रवाई तब की, जब उन्होंने अन्य ऐप स्टोर की भुगतान नीतियों का पालन करने के बावजूद इसकी भुगतान नीति का पालन करने से इनकार कर दिया. गूगल ने प्ले स्टोर से स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ऑल्ट, स्टेज और अहा; डेटिंग ऐप ट्रूली मैडली और क्वैक क्वैक; ऑडियो कंटेंट प्लेटफॉर्म कुकू एफएम; सोशल नेटवर्किंग ऐप एफआरएनडी जैसे ऐप्स को हटा दिया था. इतना ही नहीं, इंफो एज की नौकरी डॉट कॉम, 99एकड़ और नौकरी गल्फ जैसे ऐप भी इसमें शामिल थे.
06:07 PM IST