सरकार की सख्ती का असर, प्ले स्टोर पर वापस आए भारत मैट्रिमोनी, इन्फो एज, शादी डॉट कॉम ऐप
इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएएमएआई) ने भारतीय कंपनियों के ऐप्स को हटाने की आलोचना की. साथ ही गूगल से उन हटाए गए ऐप्स को अपने प्ले स्टोर पर बहाल करने के लिए कहा है.
सरकार की सख्ती का असर, प्ले स्टोर पर वापस भारत मैट्रिमोनी, इन्फो एज, शादी डॉट कॉम ऐप
सरकार की सख्ती का असर, प्ले स्टोर पर वापस भारत मैट्रिमोनी, इन्फो एज, शादी डॉट कॉम ऐप
इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आईएएमएआई) ने भारतीय कंपनियों के ऐप्स को हटाने की आलोचना की. साथ ही गूगल से उन हटाए गए ऐप्स को अपने प्ले स्टोर पर बहाल करने के लिए कहा है. एसोसिएशन ने प्ले स्टोर से कुछ सबसे प्रमुख उपभोक्ता डिजिटल कंपनियों के ऐप्स को हटाने की कड़ी निंदा की, जिनमें भारत मैट्रिमोनी, इन्फो एज, शादी डॉट कॉम और ट्रूली मैडली शामिल हैं.
एसोसिएशन ने ऐप्स की डीलिस्टिंग को अनुचित बताया
आईएएमएआई ने कहा, ''एसोसिएशन की गवर्निंग काउंसिल ने ऐप्स की डीलिस्टिंग को अनुचित बताया है. इन्फो एज के संस्थापक संजीव बिखचंदानी ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया कि भारतीय कंपनियां अभी इसका अनुपालन करेंगी. लेकिन भारत को एक ऐप स्टोर/प्ले स्टोर की जरूरत है जो यूपीआई और ओएनडीसी जैसे डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर का हिस्सा हो. प्रतिक्रिया रणनीतिक होनी चाहिए.
ऐप्स को तत्काल बहाल ककने का दिया आदेश
आईएएमएआई ने गूगल से आग्रह किया कि वह हटाए गए ऐप्स को तत्काल बहाल करे. मामले के विचाराधीन होने तक पारस्परिक रूप से सहमत समाधान खोजने के लिए उद्योग संस्थाओं या सदस्य कंपनियों के साथ परामर्श करे. उद्योग संस्था की यह प्रतिक्रिया गूगल के इस बयान के बाद आई है कि कम से कम 10 कंपनियों ने, जिनमें कई बड़ी कंपनी शामिल हैं, अदालत से अंतरिम सुरक्षा प्राप्त कर गूगल प्ले स्टोर के लिए भुगतान नहीं किया है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
थिंक-टैंक अलायंस ऑफ डिजिटल इंडिया ने की निंदा
घरेलू स्टार्टअप का प्रतिनिधित्व करने वाले नीतिगत थिंक-टैंक अलायंस ऑफ डिजिटल इंडिया फाउंडेशन (एडीआईएफ) ने इस कदम की निंदा करते हुए कहा कि ऐप्स को डीलिस्ट कर गूगल डेवलपर्स को डराने और मजबूर करने की कोशिश कर रहा है, जिन्होंने इसकी शोषणकारी नीतियों को चुनौती देने का साहस किया है.
12:26 PM IST