फेसबुक बना इंडियन यूजर्स की पहली पसंद, टॉप 10 लिस्ट में ये ऐप हैं शामिल
पिछले कुछ सालों में देश की टेक्नोलॉजी में काफी बड़ा बदलाव देखने को मिला है. आज के समय में सोशल मीडिया के बिना हम अपनी लाइफ की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. सोशल मीडिया की मदद से हमें देश के किसी भी कोने की जानकारी कुछ ही मिनटों में मिल जाती हैं.
पिछले कुछ सालों में देश की टेक्नोलॉजी में काफी बड़ा बदलाव देखने को मिला है. आज के समय में सोशल मीडिया के बिना हम अपनी लाइफ की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. सोशल मीडिया की मदद से हमें देश के किसी भी कोने की जानकारी कुछ ही मिनटों में मिल जाती हैं. साथ ही आज के समय में सोशल मीडिया एंटरटेनमेंट का भी अच्छा साधन बन गया है. इसके साथ ही हम लोग कई तरह ऐप का भी इस्तेमाल करते हैं. इसमें Facebook, Instagram, Ola या Uber, Swiggy, Zomato आदि शामिल हैं. इन ऐप की मदद से हम अपने दिनभर के काम को भी आसान बना लेते हैं.
पिछले कुछ सालों में फेमस हुए कई ऐप
बता दें कि कुछ दिनों पहले गूगल ने भारत की टॉप सर्च पर्सनेलिटी, न्यूज इवेंट, मूवीज के बारे में जानकारी दी थी. अब मोबाइल मार्केट डाटा एंड एनालिटिक फर्म एप Annie ने ऐसी ऐप्स के बारे में बताया है जिन्होंने 2010 से 2019 के बीच नंबर वन पोजिशन हासिल की है. इसमें फेसबुक का नाम सबसे पहले आता है.
देखिए टॉप 10 ऐप
हमारी सहायक वेबसाइट बीजीआर की खबर के मुताबिक, कंपनी ने 2010 से 2019 के बीच टॉप 10 मोस्ट डाउनलोडिड ऐप्स की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में FB के मालिकाना हक कंपनी के चार ऐप लिस्ट में शामिल हैं. आइए आपको इसके बारे में डिटेल में जानकारी देते हैं-
TRENDING NOW
₹30 लाख के Home Loan पर ₹1,10,400 तक घट जाएगी EMI! RBI के इस एक फैसले से मिल सकता है तगड़ा फायदा- जानिए कैसे
7th Pay Commission: जनवरी 2025 में केंद्रीय कर्मचारियों को लगेगा जोरदार झटका! फिर एक बार कम होगा DA Hike? जानें अपडेट
Facebook (फेसबुक)
इस लिस्ट में फेसबुक को पहला स्थान मिला है. फेसबुक काफी लोकप्रिय ऐप बन गया है. इस ऐप को पिछले 10 सालों में लोगों ने सबसे ज्यादा डाउनलोड किया है.
Facebook Messenger (फेसबुक मैसेंजर)
फेसबुक के बाद फेसबुक मैसेंजर को यूजर्स ने सबसे ज्यादा पसंद किया है. यह ऐप टॉप 10 की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. कंपनी ने इस ऐप को 2011 में iOS और Android के लिए एक स्टैंडलोन ऐप के तौर पर लॉन्च किया था.
WhatsApp Messenger (व्हाट्सएप मैसेंजर)
इसके बाद में तीसरा स्थान WhatsApp Messenger को मिला है. भारत में ये ऐप काफी फेमस है.
Instagram (इंस्टाग्राम)
इसके बाद में चौथे नंबर पर इंस्टाग्राम आता है. इस ऐप को 2010 में लॉन्च किया गया था. इसका इस्तेमाल फोटो और वीडियो शेयरिंग के रुप में किया जाता है.
Snapchat (स्नैपचैट)
इस ऐप को 2011 में लॉन्च किया गया था. स्नैपचैट को भी जनता ने काफी पसंद कियाहै. इसमें आप तरह-तरह के वीडियो बना सकते हैं. इसे लिस्ट में पांचवा स्थान मिला है.
Skype (स्काइप)
यह एक वीडियो कॉलिंग और वॉयस चैट एप है, जिसे लिस्ट में छठा स्थान मिला है. इसकी मदद से ज्यादातर ऑफिशियल वीडियो कॉल की जाती हैं.
TikTok (टिक टॉक)
टिकटॉक ऐप को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. इस ऐप को 2019 में काफी पॉप्युलेरिटी मिली है. इसे 2017 में लॉन्च किया गया था और इस पर ByteDance का मालिकाना हक है. यह वीडियो शेयरिंग ऐप सातवें स्थान पर है.
UC Browser (यूसी ब्राउजर)
एक एक ब्राउजर है जिसे लिस्ट में आठवां स्थान मिला है.
YouTube (यूट्यूब)
गूगल के मालिकाना हक वाली वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म YouTube नौवां मोस्ट डाउनलोडिड ऐप है. इस ऐप का इस्तेमाल हम वीडियो देखने में करते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
Twitter (ट्विटर)
इस ऐप को 2006 में लॉन्च किया गया था. माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर मोस्ट पॉप्युलर सोशल नेटवर्किंग साइट है, जिसे लिस्ट में 10वां स्थान मिला है.
08:30 AM IST