म्यूजिक के शौकीनों के लिए YouTube का दमदार फीचर, Humming करें और लीजिए गाना हाजिर
YouTube Upcoming Music Feature: YouTube अपने यूजर्स के लिए एक लेटेस्ट म्यूजिक फीचर लाने की तैयारी में है. इस म्यूजिक फीचर के जरिए अब आप किसी गाने की सिर्फ Humming करके गाना सर्च सकेंगे. यूजर किसी गाने के सिर्फ 3 सेकंड की साउंड क्लिप से भी गाना सर्च कर सकते हैं.
YouTube Upcoming Music Feature: अक्सर हमारे साथ ऐसा होता है कि हम कोई गाना सुनते हैं और चंद मिनटों में उसे भूल जाते हैं, और उसे सुनने की एक्साइटमेंट बढ़ती जाती है. लेकिन अब ऐसा नही होगा, गाने के म्यूजिक से भी गाने का पता लगा सकते हैं. बोले तो सिर्फ Humming करके गाना सर्च किया जा सकेगा. वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने 'YouTube test features and experiments' पेज पर इस फीचर की अनाउंसमेंट की गई है. म्यूजिक के शौकीनों के लिए ये फीचर तो और भी खास है क्योंकि वो अक्सर गाने गुनगुनाते रहते हैं, यहां आपने गाना गुनगुनाया और कुछ ही सेकेंड्स में गाना आपकी स्क्रीन पर हाजिर हो जाएगा. आइए जानते हैं इस फीचर में क्या कुछ है.
कैसे करें सर्च (How to search)
इस फीचर पर यूज करने के लिए सबसे पहले आपको यूट्यूब ऐप को माइक्रोफोन का एक्सेस देना होगा. इसके बाद जो भी गाना आप सर्च करना चाहते हैं, उसे यूट्यूब माइक्रोफोन में Humming, गाना गाकर या किसी गाने के साउंड क्लिप से यूट्यूब आपके लिए गाना सर्च कर देगा. किसी भी गाने की Humming साउंड क्लिप कम से कम 3 सेकेंड की होनी चाहिए. गाना आइडेंटिफाई होते ही आपको उससे रिलेटेड वीडियो या शॉर्ट्स मिल जाएंगे.
किन यूजर्स को पहले मिलेगा ये अपडेट
हालांकि यूट्यूब ऐप का ये फीचर टेस्टिंग के लिए अभी कुछ यूजर्स के लिए ही उपलब्ध होगा, खासकर जो एंड्रॉइड यूजर्स हैं. फिलहाल इस फीचर का इस्तेमाल iOS यूजर्स नहीं कर पाएंगे. Google ने बताया कि वह आपके गुनगुनाने से गानों की पहचान करने और ढूंढ़ने के लिए मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करता है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
बता दें, कि 2020 में गूगल ने पहले ही इस फंक्शन को गूगल यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया था. इससे आप Google Assistant और Google Search ऐप का इस्तेमाल करके अपनी किसी भी प्रॉब्लम का सोल्यूशन बोल कर पता लगा सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:57 PM IST