YouTube Music के 'नाउ प्लेइंग' स्क्रीन पर यूजर्स कर सकेंगे कमेंट , जान लें इस नए सेक्शन की पूरी डीटेल
यूट्यूब म्यूजिक ने "नाउ प्लेइंग" स्क्रीन को दोबारा डिजाइन करके यूजर्स को कमेंट्स सेक्शन में कमेंट्स पढ़ने और लिखने की परमिशन दी है. अब यूजर्स सीधा ऐप से कमेंनट सेक्शन के यूज कर सकेंगे.
Youtube Music : इस प्लैटफॉर्म के यूजर्स के लिए बड़ी खबर है. अगर आप भी इस ऐप या वेबसाइट का इस्तेमाल करते हैं तो अब आपको नाउ प्लेइंग स्क्रीन पर कमेंट करने का भी मौका मिलेगा. नाउ प्लेइंग स्क्रीन को नए कमेंट सेक्शन के साथ डिजाइन किये जाने पर 9 टू 5 गूगल कि रिपोर्ट का कहना है कि रीडिजाइन के जरिए वर्तमान में ग्लोबल स्केल पर IOS और Android डिवाइस के लिए रोल आउट किया जाएगा. रीडिजाइन की वजह से अब यूजर्स कमेंट सेक्शन में कमेंट्स पढ़ और लिख पाएंगे.
नया कमेंट बटन इसलिए है खास
रीडिजाइन किया गया बटन यूट्यूब पर ऑफिशियल म्यूजिक वीडियो के कमेंट्स को दिखाता है. साथ ही इसमें यूजर्स अब अपने खुद का कंटेंट टाइप कर पाएंगे जिससे ऐप में ज्यादा सोशल कंपोनेंट जुड़ेगा.
ऐसे काम करता है बटन
कमेंट बटन को कवर आर्ट के नीचे डिजाइन किया गया है, जब भी कोई यूजर बटन सिलेक्ट करता है तो एक पैनल स्क्रीन की ऊपर कि ओर स्लाइड हो जाता है. रीडिजाइन के बाद से कमेंट्स के आगे- लाइक, डिसलाइक, शेयर, सेव और डाउनलोड के आइकन देखने को मिले हैं जो कि पहले छिपे हुए थे और सिर्फ तभी एक्सेस हो सकते थे जब यूजर्स एल्बम कवर पर टैप करते थे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यूट्यूब म्यूजिक का लाइव लिरिक्स फीचर
म्यूजिक एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए ग्लोबल लेवल पर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों में पिछले महीने यूट्यूब म्यूजिक का लाइव लिरिक्स फीचर शुरू किया गया था जिसमें बेहतर म्यूजिक के साथ इंटरैक्टिव, डाइनैमिकली अपडेटेड म्यूजिक मिलता है. वहीं 'नाउ प्लेइंग' के लिरिक्स टैब को नए डिजाइन और बड़े टेक्स्ट के साथ अपग्रेड किया है जिसके अंदर अच्छी स्पेसिंग दी गई है. इसकी खास बात ये है की जब गाना नेक्स्ट लाइन पर जाएगा तो पेज रिफ्रेश हो जाएगा.
गूगल का यूट्यूब भी लाएगा नया फीचर
यूट्यूब ने भी घोषणा की है की वह एंड्रॉइड पर एक नए फीचर्स की टेस्टिंग कर रहा है, जिसमें यूजर्स को प्लेटफार्म पर गाना गुनगुना कर सर्च करने की परमिशन होगी. और साथ ही यूजर्स यूट्यूब वॉयस सर्च से नए सॉग्न सर्च फीचर्स पर टॉगल कर सकते हैं, और जिस सॉन्ग को वे सर्च रहे हैं उसे तीन सेकंड से ज्यादा समय तक गा भी सकते हैं ताकि सॉन्ग की पहचान की जा सके.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:45 PM IST