YouTube ने बढ़ा दी यूजर्स की टेंशन! अब महंगा पड़ेगा Premium Plan, जानिए कितनी कटेगी आपकी जेब
YouTube Premium Plans Hike: यूट्यूब ने प्रीमियम प्लांस में इजाफा कर दिया है. कंपनी ने कुछ सब्सक्रिप्शन प्लांस को 58 फीसदी तक महंगा कर दिया है.
YouTube ने यूजर्स के लिए टेंशन बढ़ा दी है. अब यूजर्स को Premium Plan लेना महंगा पड़ सकता है. यूट्यूब पर कंटेंट देखने वाले यूजर्स ने Ads से राहत पाने और कई फीचर्स का फायदा उठाने के लिए प्रीमियम प्लान चुना था. लेकिन अब उन्हें ये Ad-Free Paid Subscription महंगा पड़ने वाला है. कंपनी ने सभी Subscription Plans में बदलाव कर दिया है- Individual, Family और Student. हालांकि कुछ प्लांस की कीमत में थोड़ी ही बढ़ोतरी देखी गई है, लेकिन कुछ के ओरिजनल प्राइस से काफी ज्यादा बढ़कर हैं. कंपनी ने फिलहाल ये कन्फर्म नहीं किया है कि नए सब्सक्रिप्शन प्लांस कब से लागू होंगे.
Premium Plan के होते हैं कई फायदे
बता दें, YouTube Premium का सबसे बड़ा फायदा ये है कि सब्सक्राइबर्स बिना Ads के बिंदास वीडियोज देख सकते हैं. इसी के साथ उन्हें कई बेनेफिट्स मिलते हैं, जैसे कि बैकग्राउंड में वीडियोज देखना, म्यूजिक को सुनना, PIP Mode और High Definition में Video Streaming को एन्हांस करना.
Plan | Old Price (In Rs.) | Revised Price (In Rs.) | Increase (In Rs.) |
---|---|---|---|
Student (Monthly) | 79 | 89 | 10 |
Individual (Monthly) | 129 | 149 | 20 |
Family (Monthly) | 189 | 299 | 110 |
Individual (Prepaid - Monthly) | 139 | 159 | 20 |
Individual (Prepaid - Quarterly) | 399 | 459 | 60 |
Individual (Prepaid - Annual) | 1290 | 1490 | 200 |
YouTube Premium को कंपनी ने साल 2019 में 129 रुपये प्रति महीने के साथ शुरू किया था. कंपनी पूरे 5 साल बाद सब्सक्रिप्शन में बदलाव करने जा रही है. 149 वाला रिचार्ज 15.5% महंगा कर दिया गया है. वहीं Family Membership का मंथली प्लान 189 है, जिसमें 5 Family Members जुड़ सकते हैं, उन्हें अब 299 रुपये देने होंगे. इसे 58.2% महंगा कर दिया गया है.
06:49 PM IST