Youtube पर वीडियो देखने के साथ कर सकेंगे शॉपिंग, क्रिएटर्स को मिलेगा कमिशन, जानिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन
Youtube Shopping Feature: यूट्यूब क्रिएटर्स के लिए एक नया फीचर लेकर आया है. इस फीचर के जरिए अब क्रिएटर्स प्रोडक्ट्स की लिस्टिंग कर सकते हैं. साथ प्रोडक्ट की बिक्री पर क्रिएटर्स को कमिशन मिलेगा. जानिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन.
Youtube Shopping Feature: सबसे बड़े वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने एक नया और दमदार फीचर लॉन्च किया है. इस फीचर से अब आप यूट्यूब से डायरेक्ट शॉपिंग कर सकते हैं. यूट्यूब ने इस नए फीचर को यूट्यूब शॉपिंग दिया है. यही नहीं, यूट्यूब ने ई कॉमर्स वेबसाइट मिंत्रा और फ्लिपकार्ट से भी हाथ मिलाया है. इस नए फीचर के साथ क्रिएटर्स प्रोडक्ट्स को लिस्ट भी कर सकते हैं. साथ ही प्रोडक्ट की बिक्री पर क्रिएटर्स को कमिशन भी मिलेगा.
Youtube Shopping Feature: प्रोडक्ट की होगी लिस्ट, वीडियो को किया जाएगा लिंक
यूट्यूब शॉपिंग में क्रिएटर्स की मदद से प्रोडक्ट की लिस्टिंग होगी. यदि आप क्रिएटर हैं तो अपने यूट्यूब चैनल पर किसी प्रोडक्ट को लिस्ट कर सकते हैं. इसके बाद आपको वीडियो को लिंक किया जाएगा. व्यूअर्स यदि उस लिंक के जरिए प्रोडक्ट की खरीदारी करते हैं तो क्रिएटर को कमिशन दिया जाएगा. यूट्यूब शॉपिंग की शर्तों के मुताबिक यदि आप इसमें रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो आपके चैनल के 10 हजार सब्सक्राइबर्स होने चाहिए. साथ ही इस फीचर के जरिए आप प्रोडक्ट टैगिंग भी कर सकते हैं.
Youtube Shopping Feature: ऐसे करें यूट्यूब शॉपिंग पर रजिस्ट्रेशन
यूट्यूब शॉपिंग का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले यूट्यूब वेबसाइट या ऐप खोलना होगा. इसके बाद यूट्यूब स्टूडियो पर क्लिक करें. आपके बाएं तरफ Earn का ऑप्शन नजर आएगा, इस पर क्लिक करें. आपको प्रोग्राम ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आप Join Now ऑप्शन पर क्लिक करें. आपके सामने नियम और शर्तों का ऑप्शन आएगा, इन्हें पढ़कर इस पर क्लिक कर लें. आपके सामने यूट्यूब शॉपिंग के फीचर का ऑप्शन मिल जाएगा.
Youtube feature: यूट्यूब शॉर्ट्स की बढ़ाई थी टाइमिंग्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके बता दें कि यूट्यूब ने हाल ही में कई नए फीचर्स लाए हैं. यूट्यूब ने शॉर्ट्स वीडियो का कुल टाइम फ्रेम 30 सेकंड बढ़ाकर तीन मिनट कर दिया गया है. आपको बता दें कि ईवाई की हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, इस वर्ष भारतीय कंटेंट इंडस्ट्री का आकार 30.6 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है. विशेषज्ञों ने इस बात पर जोर दिया कि कंटेंट क्रिएशन में एआई राजस्व स्रोतों का विस्तार करने, लागत कम करने और नए बाजारों में प्रवेश करने का एक अवसर है.
06:08 PM IST