Twitter layoffs: 8वीं बार हुई ट्विटर के कर्मचारियों की छंटनी, जानिए कबतक छंटनी करेंगे एलन मस्क
Twitter layoffs: रिपोर्ट में बताया गया कि सपोर्टिंग एड टेक्नोलॉजी, मेन ट्विटर ऐप और टेक्निकल इंफ्रास्ट्रक्चर टीम के कर्मचारियों को निकाल देगी. वहीं पिछले हफ्ते ट्विटर ने अपनी विज्ञापन सेल टीम से कर्मचारियों को हटा दिया था.
Twitter layoffs: ट्विटर (Twitter) के सीईओ एलन मस्क (CEO Elon Musk) ने जब से ट्विटर की कमान संभाली है, तभी से लेकर प्लेटफॉर्म में बदलाव किए जा रहे हैं. ये बदलाव कर्मचारियों की छंटनी से भी जुड़े हैं. कंपनी ने अब तक 8वीं बार कंपनी ने कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. ट्विटर ने मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शनिवार को फिर दर्जनों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. बता दें, एलन मस्क ने अक्टूबर के अंत में सोशल नेटवर्क का अधिग्रहण जब से किया है, तब से ये छंटनी का 8वां दौर है.
मिली जानकारी के अनुसार, नौकरियों में कटौती से इंजीनियरिंग की कई टीम प्रभावित हुई हैं.जहां माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने शनिवार को कहा कि 50 कर्मचारियों को कई इंजिनीयरिंग टीम से निकाला जा रहा है. रिपोर्ट में बताया गया कि सपोर्टिंग एड टेक्नोलॉजी, मेन ट्विटर ऐप और टेक्निकल इंफ्रास्ट्रक्चर टीम के कर्मचारियों को निकाल देगी. वहीं पिछले हफ्ते ट्विटर ने अपनी विज्ञापन सेल टीम से कर्मचारियों को हटा दिया था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
ट्विटर अधिग्रहण के बाद हजारों कर्मचारियों की हुई छुट्टी
रिपोर्ट में कहा गया है कि सोशल मीडिया कंपनी में पिछले महीने तक लगभग 800 सेल्स और मार्केटिंग कर्मचारी थे. छंटनी का प्रोसस ट्विटर पर नवंबर महीने में शुरू हुआ था, जब 3700 कर्मचारियों को एलन मस्क ने लागत में कटौती का हवाला देते हुए निकाल दिया था. 44 अरब डॉलर में कंपनी को खरीदने के बाद ये पहली छंटनी थी.
बता दें, नौकरियों में कटौती का उद्धेश्य मस्क के अधिग्रहण के बाद राजस्व में गिरावट की भरपाई करना है. कंपनी के कर्मचारियों में लगभग 70% की कटौती की गई है और ये अब लगभग 2,000 हो गया है. मस्क ने नवंबर में कहा था कि Twitter 'राजस्व में भारी गिरावट' का सामना कर रही है.
12:29 PM IST