Elon Musk दोबारा लॉन्च करेंगे Twitter Blue चेक सब्सक्रिप्शन, इस दिन से होगी शुरुआत
Twitter's blue check subscription: एलन मस्क ने कहा कि ब्लू वेरिफाइड (Blue Verifies) को फिर से लॉन्च किया जा रहा है, ताकि ये सुनिश्चित हो सके कि ये 'रॉक सॉलिड' है.
Twitter's blue check subscription: ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने एक बार फिर ब्लू वेरिफाइड को लॉन्च कर दिया है. एलन मस्क ने कहा कि 'ब्लू वेरिफाइड' 29 नवंबर तक जल्द से जल्द लॉन्च कर दिया जाएगा. इस बात की जानकारी मस्क ने ट्वीट कर दी है. मस्क ने आगे कहा कि, 'ब्लू चेक मेंबरशिप सर्विस 29 नवंबर को फिर से शुरू की जाएगी. ब्लू वेरिफाइड को फिर से लॉन्च किया जा रहा है, ताकि ये सुनिश्चित हो सके कि ये 'रॉक सॉलिड' है.
हालांकि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस सर्विस के लौटने की मस्क की प्रारंभिक समय-सीमा में मामूली देरी हुई है. क्योंकि ट्विटर ने 11 नवंबर को मंबरशिप आधारित ब्लू टिक वेरिफिकेशन लेबल को निलंबित कर दिया था. दरअसल प्लेटफॉर्म ने उन यूजर्स से 8 डॉलर चार्ज करने का फैसला किया था, जो प्रीमियम ब्लू टिक बैज चाहते हैं. लेकिन जैसी ही सर्विस शुरू हुई ट्विटर पर कई 'Fake Verified' अकाउंट देखे गए, जिससे मस्क को अपने फैसले पर फिर से सोच विचार करने के लिए मजबूर होना पड़ा.
Punting relaunch of Blue Verified to November 29th to make sure that it is rock solid
— Elon Musk (@elonmusk) November 15, 2022
क्या है ट्विटर का प्लान
दरअसल ट्विटर फेक अकाउंट में बढ़ोतरी को रोकने के प्रयास में एक नया सत्यापन बैज फीचर लेकर आया है. इसते तहत 'Grey Tick' वाले अकाउंट को ऑफिशियल अनाउंस किया गया था. कुछ ही दिनों में कंपनी ने इस फीचर को पेश किया, लेकिन फिर इसको भी वापस ले लिया.
मस्क की योजना क्यों हुई फ्लॉप
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एलन मस्क के नेतृत्व वाले ट्विटर ने 11 नवंबर को मेंबरशिप पर बेस्ड ब्लू टिक वेरिफिकेशन लेबल को सस्पैंड कर दिया था. ट्विटर पर कई फेक अकाउंट बनने के चलते प्लेटफॉर्म ने अपने फैसले से पीछे हाथ हटा लिया.
12:05 PM IST