Facebook और WhatsApp को सुप्रीम कोर्ट का झटका, प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर जारी रहेगी CCI की जांच
शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने व्हॉट्सऐप और फेसबुक (WhatsApp and Facebook) को उनकी नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर बड़ा झटका दिया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि व्हॉट्सऐप और फेसबुक की नई प्राइवेसी पॉलिसी (Privacy Policy) को लेकर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग यानी CCI (Competition Commission of India) की जांच जारी रहेगी.
Facebook और WhatsApp को सुप्रीम कोर्ट का झटका, प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर जारी रहेगी CCI की जांच (Reuters)
Facebook और WhatsApp को सुप्रीम कोर्ट का झटका, प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर जारी रहेगी CCI की जांच (Reuters)
शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने व्हॉट्सऐप और फेसबुक (WhatsApp and Facebook) को उनकी नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर बड़ा झटका दिया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि व्हॉट्सऐप और फेसबुक की नई प्राइवेसी पॉलिसी (Privacy Policy) को लेकर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग यानी CCI (Competition Commission of India) की जांच जारी रहेगी. बताते चलें कि दोनों ही कंपनियों ने पॉलिसी की वैधता को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में पेंडिंग सुनवाई का हवाला देकर CCI की ओर से आदेश पास करने पर रोक की मांग की थी. सुप्रीम कोर्ट ने व्हॉट्सऐप और फेसबुक की दलील पर कहा कि CCI अपने आप में एक स्वतंत्र संस्था है, अगर वो कॉम्पीटीशन एक्ट के उल्लंघन को लेकर जांच कर रहा है तो इस जांच को रोका नहीं जा सकता.
मार्क जुकरबर्ग की कंपनी मेटा के दो अलग-अलग प्रोडक्ट्स हैं फेसबुक और व्हॉट्सऐप
बताते चलें कि फेसबुक और व्हॉट्सऐप दोनों ही सोशल मीडिया की सबसे बड़ी कंपनियां हैं, जिनके सबसे ज्यादा यूजर्स भारत में ही हैं. फेसबुक और व्हॉट्सऐप, मार्क जुकरबर्ग की कंपनी मेटा के दो अलग-अलग प्रोडक्ट्स हैं. फेसबुक और व्हॉट्सऐप के साथ-साथ इंस्टाग्राम भी मेटा का ही एक प्रोडक्ट है.
भारत में करीब 49 करोड़ लोग चलाते हैं व्हॉट्सऐप
statista के आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में व्हॉट्सऐप के करीब 2,44,00,00,000 यूजर्स हैं, इनमें से करीब 49,00,00,000 यूजर्स सिर्फ भारत में हैं. आपको जानकर शायद हैरानी होगी कि भारत में व्हॉट्सऐप यूजर्स को रोजाना कई स्पैम मैसेज आते हैं. इसे आप इस तरह से भी समझ सकते हैं कि भारत में व्हॉट्सऐप, स्पैम मैसेज को सर्कुलेट करने का सबसे बड़ा जरिया बन गया है और इसकी सबसे बड़ी वजह यही है कि भारत में व्हॉट्सऐप के करीब 49 करोड़ यूजर्स हैं.
देश में करीब 95 पर्सेंट व्हॉट्सऐप यूजर्स के पास रोजाना आते हैं स्पैम मैसेज
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
LocalCircles की एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में व्हॉट्सऐप चलाने वाले करीब 95 फीसदी यूजर्स के पास रोजाना स्पैम मैसेज आते हैं. इनमें भी कई यूजर्स तो ऐसे हैं जिन्हें प्रतिदिन 1 से 8 या उससे भी ज्यादा स्पैम मैसेज आते हैं.
04:54 PM IST