लॉन्च से पहले ही लीक हुई iPhone 16, iPhone 16 Pro की कीमत, जानिए कितनी करनी होगी जेब ढीली
Apple, iPhone 16, iPhone 16 Pro Price: एप्पल के ग्लो इवेंट में iPhone 16, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro Max लॉन्च होंगे. लॉन्च से कुछ घंटे इन स्मार्टफोन की कीमत लीक हो गई है. जानिए कितनी हो सकती है कीमत.
Apple, iPhone 16, iPhone 16 Pro Price: एप्पल यूजर्स का एक साल का इंतजार कुछ ही घंटों में खत्म होने जा रहा है. एप्पल के ग्लो इवेंट में iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, iPhone Pro Max से पर्दा उठेगा. अब लॉन्च से पहले iPhone 16 Pro के कीमत लीक हो गई है. इसके अलावा लीक्स में ये भी सामने आया है कि इस साल नई Apple Watch Ultra 3 नहीं आएगी. इसके बजाय, Apple Watch Ultra 2 अब काले रंग में भी उपलब्ध होगी.
Apple iPhone 16 Pro Price: इतनी हो सकती है iPhone 16 Pro की कीमत
लीक्स के मुताबिक iPhone 16 Pro की कीमत 999 डॉलर हो सकती है. भारतीय करेंसी में ये 83,870 रुपए होगी. इससे पहले कई रिपोर्ट्स में दावा किया था कि एंट्री लेवल प्रो मॉडल की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है. इससे पहले एप्पल लीक्स से जुड़े हैंडल Apple Hub ने दावा किया था कि iPhone 16 Pro के 256 GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1099 डॉलर (लगभग 92,300 रुपए) हो सकती है. वहीं, iPhone 16 Pro Max की कीमत 1,199 डॉलर (लगभग 1,00,700 रुपए)
Apple iPhone 16 Price: इतनी हो सकती है iPhone 16, iPhone 16 Plus की कीमत
अमेरिका के मार्केट में iPhone 16 की कीमत 799 डॉलर (लगभग 67100 रुपए) से शुरू हो सकती है. वहीं, iPhone 16 Plus की कीमत 899 डॉलर (लगभग 75500 रुपए) से शुरू हो सकती हैं. हालांकि, भारतीय यूजर्स को इंपोर्ट ड्यूटी और टैक्स के कारण ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ सकती है. आपको बता दें कि पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 15 सीरीज के iPhone 15 Pro की भारत में कीमत 1,34,900 रुपए और iPhone 15 Pro Max की कीमत 1,59,900 रुपए थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
iPhone 15 बेस मॉडल की कीमत 79,900 रुपए और iPhone प्लस वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपए थी. फीचर्स की बात करें तो iPhone 16 Pro में स्क्रीन के बेजेल्स को बहुत पतला किया जाएगा. इसके अलावा इसकी बैटरी पहले से ज्यादा चलेगी. iPhone 16 में A18 और iPhone 16 Pro में A18 Pro चिपसेट प्रोसेसर होगा.
05:46 PM IST