Airtel ने शुरू की यह फ्री सुविधा, आसान होगा आपस में बातचीत करना
भारत में WI-FI कॉल शुरू करने के बाद भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने WI-FI कॉलिंग के लिए अपने स्मार्टफोन की सूची में 6 नए डिवाइस शामिल किए हैं. Airtel ग्राहक अब सैमसंग S-10, S-10 प्लस, S-10 प्लस ई, M-20 और One प्लस-6 और 6-टी से भी वाईफाई कॉलिंग कर सकते हैं.
एयरटेल WI-FI कॉलिंग से कॉल करने के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा. (Dna)
एयरटेल WI-FI कॉलिंग से कॉल करने के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा. (Dna)
भारत में WI-FI कॉल शुरू करने के बाद भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने WI-FI कॉलिंग के लिए अपने स्मार्टफोन की सूची में 6 नए डिवाइस शामिल किए हैं. Airtel ग्राहक अब सैमसंग S-10, S-10 प्लस, S-10 प्लस ई, M-20 और One प्लस-6 और 6-टी से भी वाईफाई कॉलिंग कर सकते हैं, जो उन्हें उनके घरों और दफ्तरों के अंदर वाईफाई के जरिए वॉइस कॉल करने में सक्षम बनाएगा.
एयरटेल WI-FI कॉलिंग से कॉल करने के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा. यह सेवा फिलहाल दिल्ली और एनसीआर में ही लागू हुई है, जिसके आने वाले दिनों में प्रमुख भारतीय शहरों में उपलब्ध होने की उम्मीद है.
ग्राहक किसी भी अतिरिक्त कॉलिंग ऐप या सिम के बिना ही अपने स्मार्टफोन से एयरटेल वाई-फाई कॉलिंग कर सकते हैं. एयरटेल इससे पहले यह सुविधा Iphone-6 से लेकर इसके नवीनतम मॉडल तक पेश कर चुका है. इसके अलावा शओमी रेडमी (Xiaomi Redme) के स्मार्टफोन से लेकर सैमसंग और वन प्लस के कई मॉडलों में भी यह सुविधा शुरू हो चुकी है.
TRENDING NOW
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Miniratna Defence PSU के कमजोर Q2 नतीजे, मुनाफे में आई 17% गिरावट, गिरते बाजार में शेयर में दिखी तेजी
एयरटेल (Airtel Users) अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए वॉइस ओवर वाई-फाई कॉलिंग (Voice over WiFi) की सुविधा लेकर आने वाली है. इस सुविधा के तहत ग्राहक बिना नेटवर्क के भी कॉल पर बात कर सकते हैं. फिलहाल कंपनी वीओ वाई-फाई (VoWo-Fi) की टेस्टिंग देश की अलग-अलग लोकेशन पर कर रही है. इस सर्विस को दिसंबर में लॉन्च किया जा सकता है.
क्या है सर्विस
एयरटेल Voice over WiFi (VoWo-Fi) यूज करने वाले ग्राहकों को मोबाइल नेटवर्क की जरूरत नहीं होगी. इस खास सुविधा की टेस्टिंग चुनिंदा यूजर्स और कुछ कर्मचारियों के साथ की जा रही है. हालांकि अभी तक यह नहीं बताया गया है कि कंपनी की यह सर्विस पूरे देश में शुरू करेगी या फिर कुछ चुनिंदा लोकेशन पर ही इसका फायदा लिया जा सकेगा.
कैसे कर सकते हैं एक्टिवेट
इस सर्विस को अपने फोन में शुरू करने के लिए यूजर्स को कुछ सिंपल स्टेप फॉलो करने होंगे-
1. फोन की कॉल सेटिंग मेन्यू में जाना होगा.
2. वहां पर आपको वाईफाई कॉलिंग का ऑप्शन दिखाई देगा.
3. इस ऑप्शन पर क्लिक करके आपको इसे ऑन करना होगा.
4. इस सर्विस को ऑन करने से पहले आपके डिवाइस का वाई-फाई ऑन होना जरूरी है.
02:32 PM IST