Airtel ने इस रीचार्ज प्लान में किया बड़ा चेंज, अब इसके लिए करना होगा ज्यादा खर्च
Airtel: स्मार्ट रिचार्ज में लोकल और एसटीडी वॉयस कॉलिंग 2.5 पैसे प्रति सेकंड, नेशनल वीडियो कॉल पांच पैसे प्रति सेकंड और डेटा के लिए 50 पैसे प्रति एमबी की दर लागू होगी.
इस महीने की शुरुआत में प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने टैरिफ महंगे कर दिए हैं. (रॉयटर्स)
इस महीने की शुरुआत में प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने टैरिफ महंगे कर दिए हैं. (रॉयटर्स)
प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) ने सभी सर्किलों में प्री-पेड यूजर्स के लिए 23 रुपये का बेस रिचार्ज प्लान बंद कर दिया है. अब यह प्री-पेड बेस प्लान 95 फीसदी की वृद्धि के साथ 45 रुपये में मिलेगा. कंपनी ने एक सार्वजनिक नोटिस के जरिये ग्राहकों को इस प्लान की नई कीमत के बारे में सूचित किया है. यह 45 रुपये का प्री-पेड रीचार्ज 23 रुपये के प्लान के की तरह ही सारी सुविधाएं देगा. दी गई सूचना में कहा गया है कि नए 45 रुपये के एयरटेल स्मार्ट रिचार्ज (Airtel smart recharge) में लोकल और एसटीडी वॉयस कॉलिंग 2.5 पैसे प्रति सेकंड, नेशनल वीडियो कॉल पांच पैसे प्रति सेकंड और डेटा के लिए 50 पैसे प्रति एमबी की दर लागू होगी.
इसके अलावा एसएमएस (SMS) टैरिफ एक रुपये प्रति मैसेज लोकल, नेशनल एसएमएस के लिए 1.5 रुपये और इंटरनेशनल मैसेज के लिए प्रति एसएमएस पांच रुपये चार्ज लगेगा. नए 45 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की होगी. ये वही फायदे हैं, जो 23 रुपये की प्री-पेड रिचार्ज प्लान में भी मिलते थे.
कंपनी ने जारी नोटिस में कहा है कि सेवाओं का लाभ उठाने के लिए प्रत्येक 28 दिनों पर 45 रुपये या उससे अधिक के वाउचर के साथ रीचार्ज करना जरूरी होगा. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, उपरोक्त 45 रुपये के वाउचर के साथ रीचार्ज न करने की स्थिति में सभी सेवाओं को ग्रेस पीरियड के बाद सस्पेंड कर दिया जाएगा.
TRENDING NOW
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Miniratna Defence PSU के कमजोर Q2 नतीजे, मुनाफे में आई 17% गिरावट, गिरते बाजार में शेयर में दिखी तेजी
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
नोटिस में बताया गया है कि ग्रेस पीरियड 15 दिनों तक की है. ग्रेस पीरियड पूरा होने के बाद अगर ग्राहक 45 रुपये का रीचार्ज करने में विफल रहता है तो सेवाओं को निलंबित कर दिया जाएगा. टेलीकॉम ऑपरेटर्स अलग-अलग पैक्स के लिए कीमतों में बढ़ोतरी कर रहे हैं, जिससे उम्मीद की जा रही है कि यह टेलीकॉम सेक्टर को स्थिरता प्रदान करेगा. बता दें इस महीने की शुरुआत में प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने टैरिफ महंगे कर दिए हैं. कस्टमर्स को अब 40 प्रतिशत तक अधक चार्ज देने पड़ रहे हैं.
05:12 PM IST