Airtel यूजर्स के लिए बड़ा अपडेट! आज रात से शुरू होने जा रही है ये सर्विस...कंपनी ने किया ऐलान
अगर आप एयरटेल यूजर हैं तो आपके लिए बड़ा अपडेट है. Spam Calls को लेकर Airtel एक नया सॉल्यूशन लेकर आया है. AI आधारित इस सॉल्यूशन से आपको स्पैम कॉल्स की पहचान करने में काफी आसानी होगी.
आज के समय में स्मार्टफोन ज्यादातर लोगों के पास है. स्मार्टफोन ने बेशक आपकी लाइफ को आसान बनाया है, लेकिन कई सारी प्रॉब्लम्स भी पैदा की हैं. ज्यादातर लोगों की एक कॉमन समस्या है Spam Calls. फोन पर कभी क्रेडिट कार्ड, कभी पर्सनल लोन तो कभी कुछ और बेचने के लिए फोन आते रहते हैं. काम के बीच में जब ये फोन कॉल्स परेशान करते हैं तो इंसान इरिटेट हो जाता है. टेलीकम्युनिकेशन की भाषा में इस तरह के कॉल्स को स्पैम कॉल कहते हैं.
लेकिन अगर आप एयरटेल यूजर हैं, तो इस मामले में आपके लिए बड़ा अपडेट है. Spam Calls को लेकर Airtel एक नया सॉल्यूशन लेकर आया है. AI आधारित इस सॉल्यूशन से आपको स्पैम कॉल्स की पहचान करने में काफी आसानी होगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कंपनी ने ऐलान किया है कि ये सर्विस आज रात से शुरू होने जा रही है.
एयरटेल का AI आधारित Spam Calls सॉल्यूशन
भारती एयरटेल के एमडी और सीईओ गोपाल विट्ठल ने कहा कि आज के समय में करीब 87% लोग को स्पैम मैसेज की वजह से परेशान होते हैं. मौजूदा समय में स्पैम कॉल्स से निपटने के लिए स्पैम फिल्टर, क्राउड सोर्स आधारित app, CNAP जैसी व्यवस्था हैं, लेकिन वो पूरा सॉल्यूशन नहीं दे पा रही हैं. ऐसे में एयरटेल करीब 10 हजार लोगों की मदद से सालभर की मेहनत के बाद एक नतीजे पर पहुंचा है और एयरटेल ने AI आधारित Spam Calls सॉल्यूशन लॉन्च किया है. ये सुविधा आज रात से शुरू हो जाएगी.
हर अनजान कॉल सस्पेक्टेड स्पैम के तौर पर दिखेगी
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
बाजार में गिरावट से टॉप 8 कंपनियों को लगा तगड़ा झटका, ₹1.65 लाख करोड़ घटा मार्केट कैप, ये 2 कंपनियां रही फायदे में
AI आधारित इस सॉल्यूशन से रियल टाइम अलर्ट आएगा. हर अनजान कॉल सस्पेक्टेड स्पैम के रूप में दिखेगी. इसमें अभी ब्लॉक नहीं कर रहा, लेकिन आगे ब्लॉक भी करेंगे. इस सुविधा को लेने के लिए एयरटेल यूजर्स को किसी तरह की ऐप इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं होगी और न ही कोई चार्ज देना होगा. सर्विस कॉल जैसे Swiggy, जोमेटो वगैरह को लेकर सभी टेलीकॉम ऑपरेटर से बातचीत जारी है ताकि उन्हें Spam से अलग रखा जा सके और उनकी पहचान आसान हो सके. फिलहाल ये सुविधा स्मार्टफोन पर उपलब्ध होगी. फीचर फोन के लिए इसको अभी अपग्रेड किया जा रहा है. अगर कोई नंबर गलती से स्पैम कैटेगरी में गया है तो उसको वापस करने का मैकेनिज्म होगा, जल्द उसे भी लॉन्च किया जाएगा.
12:58 PM IST