Fed ने ब्याज कटौती पर फेरा पानी तो बॉन्ड यील्ड ने भरा दम, 'Vibrant Gujarat' से एनर्जी सेक्टर के शेयर फोकस में; पढ़ें बड़ी खबरें
आइए, सुबह-सुबह दिन की शुरुआत करें बिजनेस और बाजार की बड़ी खबरों के साथ. Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेटेड.
अमेरिकी फेडर रिजर्व बैंक की ओर से ब्याज दरों में कटौती करने को लेकर कोई सकारात्मक संकेत नहीं आए हैं, जिससे बाजार में गिरावट है. वहीं बॉन्ड यील्ड और डॉलर में तेजी है.आइए, सुबह-सुबह दिन की शुरुआत करें बिजनेस और बाजार की बड़ी खबरों के साथ. Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेटेड.
1. ग्लोबल मार्केट्स
अमेरिकी फेड के मिनट्स में इस साल ब्याज दरों में जल्द कटौती की उम्मीद कमजोर हो गई है. ज्यादातर सदस्य महंगाई अच्छी तरह से काबू में आने तक सख्त पॉलिसी के पक्ष में हैं. फेड मिनट्स के बाद अमेरिकी बाजार गिरकर दिन के निचले स्तरों पर बंद हुए. डाओ 285 अंक फिसला तो नैस्डैक लगातार चौथे दिन कमजोरी के साथ 175 अंक लुढ़क गया. GIFT NIFTY 21600 के ऊपर सपाट दर्ज हुआ और डाओ फ्यूचर्स करीब 50 अंक ऊपर निकला तो 5 दिन बाद खुला निक्केई 400 अंक लुढ़का. Live: Stock Market LIVE: US FED मिनट्स से बिगड़ेगा मार्केट का मूड? शेयर बाजार में तेज गिरावट के संकेत
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
2. बॉन्ड यील्ड की सांस में आई सांस
ब्याज दरों में कटौती पर अनिश्चतता से 10 साल की US बॉन्ड यील्ड चढ़कर इंट्राडे में 4% तक पहुंची. पिछले कई हफ्तों से ये औसतन गिरावट में थी. डॉलर इंडेक्स लगातार चौथे दिन बढ़त के साथ 102 के ऊपर निकला.
3. कमोडिटी रिपोर्ट
कच्चा तेल लगातार 4 दिनों की गिरावट के बाद 3% उछलकर 78 डॉलर के ऊपर पहुंचा तो डॉलर में उछाल से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 25 डॉलर टूटकर 2050 डॉलर के नीचे फिसला. चांदी 3% लुढ़ककर 3 हफ्ते के निचले स्तर पर 23 डॉलर के पास आई है.
4. बिजनेस अपडेट
तीसरी तिमाही में Indusind Bank के नेट एडवांसेज 20 परसेंट बढ़े. Ujjivan Small Finance के डिस्बर्समेंट में 17 परसेंट ग्रोथ तो IEX की वॉल्यूम ग्रोथ करीब 17 परसेंट रही.
5. वेदांता पर खबर
वेदांता की बॉन्ड रीस्ट्रक्चरिंग योजना को 95 परसेंट से ज्यादा बॉन्डहोल्डर्स से मंजूरी मिली.
6. 4 ट्रिलियन इकोनॉमी
वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को देश की आर्थिक ग्रोथ पर जबरदस्त भरोसा...कहा- चुनाव से पहले 4 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बन जाएगा भारत. केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले भारत 4 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा और 2 से 2.5 साल में यह 5 ट्रिलियन डॉलर की जीडीपी का आंकड़ा छू लेगा. गोयल ने राष्ट्रीय राजधानी में आत्मनिर्भर भारत उत्सव के शुभारंभ पर कहा, “हर अनुमान के अनुसार, भारत 2027 तक दुनिया में तीसरी सबसे बड़ी जीडीपी होगी.” लोकसभा चुनाव इस साल अप्रैल-मई के आसपास होने की संभावना है. जीडीपी के लिए पूर्वानुमान बढ़ाया गया है, क्योंकि अब तक के आधिकारिक अनुमानों के अनुसार 31 अप्रैल, 2024 को समाप्त होने वाले चालू वित्तवर्ष के पूरा होने पर अर्थव्यवस्था 3.7 ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े को छूने की उम्मीद है. 2028 तक देशों के जीडीपी अनुमानों के लिए अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का विश्व आर्थिक आउटलुक डेटा 2026 में भारत की जीडीपी 4.95 ट्रिलियन डॉलर होने का अनुमान लगाता है.
7. एनर्जी सेक्टर फोकस में
वाइब्रेंट गुजरात समिट से पहले गुजरात सरकार ने Power Grid, NTPC, PFC, Torrent Power और NHPC समेत एनर्जी सेक्टर की 58 कंपनियों के साथ किए 7 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा के MOU. वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन के 10वें संस्करण से पहले प्रदेश सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में कुल 234 समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं. इन एमओयू के तहत 10.31 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव आये हैं. इनसे रोजगार के 13 लाख अवसर पैदा होंगे. प्रदेश सरकार ने बताया कि इनमें से 58 एमओयू पर बुधवार को ही हस्ताक्षर किए हैं.
8. IND vs SA
भारत- दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन टेस्ट के पहले ही दिन कुल 23 विकेट गिरे... सिराज 6 विकेट लेकर रहे सब पर भारी... तो भारत के 6 खिलाड़ी जीरो पर आउट .. भारत अब भी 36 रनों से आगे....
08:59 AM IST